जल्द ही खत्म होगा गाज़ीपुर लैंडफिल का कचरा, सांसद गौतम गंभीर ने किया ऐलान

गाज़ीपुर लैंडफिल साइट पर बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने 4 और नार्मल मशीनों का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा - मैं रोज 40 लाख विज्ञापन पर खर्च नहीं करता, लेकिन 40 फीट कूड़ा खत्म करना मेरी जिम्मेदारी है।

0
418

कोरोना संक्रमण के बीच में दिल्ली से सांसद गौतम गंभीर अपनी जनता की समस्याओं को समाप्त करने में लगे हुए हैं। उन्होंने गाज़ीपुर लैंडफिल साइट पर 4 और नार्मल मशीनों का उद्घाटन किया। उन्होंने यह भी बताया कि मैं रोज 40 लाख विज्ञापन पर खर्च नहीं करता, मैं 40 फीट ऊँचा कूड़ा खत्म करने की जिम्मेदारी लेता हूं। जनता का पैसा विज्ञापन पर नहीं, सही कामों पर खर्च होना चाहिए। गौतम गंभीर ने इस मौके पर कहा, ” इससे पहले यहां आठ और मशीनों का उद्घाटन हुआ था। अब कुल मिलाकर 12 मशीनें हो गई है। इस मशीन से रोज 3600 टन कूड़ा खत्म किया जा सकता है। यहां रोज 2400 टन कूड़ा आता है और हमें उम्मीद है कि 2 से 3 साल में लैंडफिल की ऊंचाई को हम आधा कर सकेंगे!”

गाजीपुर डंपिंग ग्राउंड पर 1 सितंबर 2017 को अचानक जोरदार धमाका हुआ था। जिससे हजारों टन कचरा सड़क की तरफ गिर गया था। इस हादसे की वजह से पांच गाड़ियां नहर में चली गई थी। घटना में करीब 5 लोग घायल हुए थे और दो लोगों की मौत भी हो गयी थी। इनमें से एक महिला तथा एक व्यक्ति शामिल था। दोनों मृतक राजवीर कॉलोनी के रहने वाले थे। इस हादसे में करीब 10 दिनों तक कूड़ा हटाने का काम किया गया था। 2016 में सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि कुतुब मीनार की ऊंचाई 73 मीटर है। यहां के गाज़ीपुर लैंडफिल की ऊंचाई 45 मीटर पहुंच गई है। जो कि इससे 28 मीटर कम है। यदि कोई उपाय जल्दी न खोजा गया तो यह भी कुतुब मीनार के बराबर ऊंचा हो जाएगा।

Image Source: Tweeted by @GautamGambhir

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here