नीलामी की प्रतीक्षा में सड़ रही हैं, नगर थाने में मौजूद गाड़ियाँ

0
475

जहानाबाद । नगर थाना में सैंकड़ो की तादात में दो पहिया और चार पहिया वाहन नीलामी की प्रतीक्षा में जंग खा रहे हैं। कई गाड़ियां तो लगभग पूरी तरह ख़राब हो चुकी हैं। इन गाड़ियों के ऊपर कई तरह के केस दर्ज हैं। कुछेक गाड़ियां चोरी की हैं जिसे पुलिस बरामद कर उसके असली मालिक का इंतजार कर रही है तो कुछ गाड़ियों के ऊपर दुर्घटना का केस है। बिहार में शराबबंदी लागू है। इस शराबबंदी क़ानून के तहत शराब के साथ पकड़े जाने पर व्यक्ति के साथ-साथ वाहन को भी जब्त कर उसकी नीलामी का प्रावधान था। ऐसे में कई छोटी-बड़ी गाड़ी को जब्त कर थाने में रखा गया है।

ये और बात है कि एक साल से ज्यादा का समय हो जाने के बावजूद इन गाड़ियों के नीलामी की सूचना जिला स्तर या राज्य स्तर से अधिसूचित नहीं किया गया है। लिहाजा अब धीरे-धीरे जब्त गाड़ियाँ ख़राब होती जा रही हैं। जल्द ही इनकी नीलामी के सम्बन्ध में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो शायद इनके खरीदार का मिलना भी मुश्किल हो जाएगा। पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने बताया कि आगे की कारवाई को लेकर इन गाड़ियों की सूची बनाकर जिला पदाधिकारी को प्रेषित कर दी गईं हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here