कृषि बिल आंदोलन के समर्थन में पॉप स्टार रिहाना पॉर्न स्टार मिया खलीफा जैसी हस्तियों ने ट्वीट किया था, जिसके बाद केंद्र सरकार की ओर से निजी मामलों में दखल देने से इन सितारों को मना किया गया था। इसी के बाद बॉलीवुड हस्तियों और खेल जगत की हस्तियों ने देश के समर्थन में कई ट्वीट किया था। साथ ही हैशटेग का भी प्रयोग किया था। जो अनुमन देश के 134 करोड़ लोगों ने भी किया था, लेकिन अब अपने आदत अनुसार महाराष्ट्र सरकार ने उन हस्तियों के खिलाफ जांच कराने का फैसला किया है, जिन्होंने देश के समर्थन में बीते कुछ दिनों से कई ट्वीट किया है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार महाराष्ट्र सरकार ने इन ट्वीट्स के खिलाफ इंटेलिजेंस विभाग को जांच करने के लिए कहा है। खबरों के अनुसार इस जांच में अक्षय कुमार अजय देवगन सचिन तेंदुलकर आमिर खान शाहरुख खान लता मंगेशकर जैसे हस्तियों का भी नाम शामिल है। जिनके ट्वीट की जांच की जाएगी। दरअसल महाराष्ट्र सरकार को इस बात से परेशानी है कि लता मंगेशकर सचिन तेंदुलकर को भारत रत्न मिला है, तो वह कैसे देश के समर्थन में ट्वीट कर सकते हैं। इससे उनकी अस्मिता को नुकसान पहुंच सकता है। वही बता दें कांग्रेस समेत राज ठाकरे ने सेलिब्रिटीज के ट्वीट पर निशाना साधते हुए कहा था कि यह सरकार द्वारा करवाए गए हैं, क्योंकि सभी ट्वीट का पैटर्न एक जैसा है।
हम आपको बता दें महाराष्ट्र सरकार के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने अपने बयान में कहा कि वह सितारों के ट्वीट का जरुर पता लगाएंगे कि कहीं इसमें बीजेपी का हाथ तो नहीं है? क्योंकि उन्हें संदेह है कि सभी सितारों के पैटर्न एक जैसे हैं, तो यह किसी विशेष पक्ष द्वारा करवाए जा सकते हैं। अब एक सवाल बहुत जोरों से सोशल मीडिया पर उठाया जा रहा कि विदेशी हस्तियों के ट्वीट के बाद देश के कई लाखों युवाओं और लोगों ने एक साथ ट्वीट किया था। लगभग सब के पैटर्न एक जैसे थे, तो जांच सिर्फ सितारों के ट्वीट की ही क्यों? बाकी लोगों की क्यों नहीं? क्या देश के समर्थन में ट्वीट करना गलत है?