आईएफपीआई (इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ फोनोग्राफिक इंडस्ट्री) ने मंगलवार को साल 2019 के इंडिया के टॉप 10 बेस्ट सॉन्ग और एल्बम की घोषणा कर दी है। इस सूची में ध्वनि भानूशाली के गाना ‘वास्ते’ को पहले स्थान प्राप्त हुआ है। पिछले साल अप्रैल में रिलीज़ हुए इस गाने को अब तक 786 मिलियन (78 करोड़ 60 लाख) व्यूज़ मिल चुके है। यह उपलब्धि हासिल करने के बाद ध्वनि भानूशाली ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि यह गाना हमेशा से ही उनके लिए स्पेशल रहा है।
ध्वनि ने दो साल पहले ही वीरे दी वेडिंग और वेलकम टू न्यू यॉर्क जैसी फिल्मों में गाना गाकर बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखा था। शीर्ष 10 गानों की लिस्ट में वास्ते के अलावा, वे माही, फिलहाल, ओ साकी साकी, बड़ा पछताओगे, बेख्याली और धीमे-धीमे जैसे गाने शामिल है। बेस्ट एल्बम की बात करें तो कार्तिक आर्यन और क्रीति सेनन की फिल्म लुका छुपी को आईएफपीआई की इस लिस्ट में पहले स्थान रखा गया है।
इसके अलावा शीर्ष 10 एल्बम में कार्तिक आर्यन की ही फिल्म पति, पत्नी और वो का नाम भी शामिल है। बेस्ट एल्बम की इस सूची में फिल्म कबीर सिंह दूसरे स्थान पर है, वहीं तीसरे स्थान पर अक्षय कुमार की फिल्म केसरी है। आईपीएफआई ग्लोबल म्यूज़िक रिपोर्ट में इंडियन रिकॉर्डेड म्यूज़िक रिवेन्यूज़ की विश्व में 15वीं रैंक है।
Image Source: Tweeted by @TheAaryanKartik