KARTIK को FILM DOSTANA से निकालने की असली वजह आई सामने, जानिये करण ने क्यों लिया ये फैसला

KARAN JOHAR के प्रोडक्शन हाउस ने एक्टर कार्तिक आर्यन को दोस्ताना फिल्म से बाहर का रास्ता दिखाया है, तब से बॉलीवुड गलियारों में अलग-अलग खबरें फैल रही है, जहां पहले खबर आ रही थी कि करण जौहर FILM में किसी बड़े एक्टर को लेने का मन बना रहे हैं।

0
616

बॉलीवुड में पिछले दिनों एक नया वॉर शुरू हो गया है। दरअसल जब से धर्मा प्रोडक्शन यानी करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस ने एक्टर कार्तिक आर्यन को दोस्ताना फिल्म से बाहर का रास्ता दिखाया है, तब से बॉलीवुड गलियारों में अलग-अलग खबरें फैल रही है, जहां पहले खबर आ रही थी कि करण जौहर FILM में किसी बड़े एक्टर को लेने का मन बना रहे हैं। वहीं अब इस विवाद से नई खबर सामने आई हैं। खबरों की मानें तो करण जौहर (KARAN JOHAR) ने कार्तिक आर्यन (KARTIK AARYAN) के एटीट्यूड से खुश नहीं थे, जिस वजह से उन्होंने FILM DOSTANA से कार्तिक को बाहर का रास्ता दिखा दिया है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार KARAN JOHAR के प्रोडक्शन हाउस ने कार्तिक आर्यन को FILM DOSTANA के लिए साल 2019 में फाइनल किया था, जिस समय कार्तिक की मार्केट वैल्यू दो से तीन करोड़ रुपए थी। इसलिए डील भी उसी शर्त पर फाइनल की गई थी। परंतु फिल्म की शूटिंग COVID-19 के कारण टल गई। इसी बीच कार्तिक आर्यन ने कई हिट फिल्में दे दी। जिस वजह से अब उनकी मार्केट वैल्यू 10 से 12 करोड़ हो गई है। कार्तिक ने इसी वजह से करण से अब FILM DOSTANA के लिए 10 करोड़ की मांग कर दी थी, जो करण को बिल्कुल पसंद नहीं आया।

दरअसल करण का मानना था कि डील साल 2019 में ही फाइनल हुई थी। इसी वजह से सारी प्रक्रिया भी उसी नियम के आधार पर पूरी की जाएगी। परंतु KARTIK फिल्म की शूटिंग में आनाकानी कर रहे थे, क्योंकि अपने मन मुताबिक पैसे नहीं मिल रहे थे। वही करण को जब कार्तिक द्वारा दिखाए जा रहे TANTRUMS की खबर मिली तो उन्होंने KARTIK की शर्ते पूरी करने के बजाय उन्हें FILM से बाहर निकालने का मन बना लिया। बता दें KARAN के ऐसा करने से उन्हें काफी नुकसान हुआ है। परंतु वह इस तरह के UNPROFESSIONAL BEHAVIOUR को बर्दाश्त नहीं कर पा रहे थे। वही कार्तिक जहां दोस्ताना के अलावा करण के अन्य प्रोजेक्ट पर काम करने का मन बना रहे थे। उस पर भी अब पानी फिर गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here