बनारस में लगे राजर्षि नरेंद्र मोदी के पोस्टर, कहा, “राजसत्ता के बीच रहकर तपस्वी जैसा प्रधानमंत्री का जीवन”

बनारस में कुछ समय बाद ही देव दीपावली का उत्सव मनाया जाएगा। जिसके लिए सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है। इसी कड़ी में नगवां में रविदास पार्क के सामने स्थित काशीधर्म पीठाधीश्वर के आश्रम रामेश्वर मठ द्वारा पीएम मोदी के लिये लगा पोस्टर काफी चर्चा में है। इस पोस्टर में पीएम नरेंद्र मोदी के नाम के आगे 'राजर्षि पीएम मोदी' लिखकर उनका काशी में आगमन पर अभिनंदन किया गया है।

0
703
चित्र साभार: Soical Media

अयोध्या में भव्य दीपोत्सव मनाने के बाद अब बनारस में देव दीपावली का महोत्सव मनाया जाएगा। जिसमें भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी आगमन होगा। प्रमुख रूप से काशी तथा आसपास के गांव के लोग भी प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत करने के लिए तैयार है, हालांकि कोरोना के चलते सभी लोगों को देव दीपावली में शामिल होने का मौका नहीं मिल पाएगा। बनारस जो कि विश्व का सबसे पुराना शहर है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उसी संसदीय क्षेत्र से आते हैं। काशी की दीपावली को भी अयोध्या के दीपोत्सव के जैसा बनाने के लिए उत्तर प्रदेश का प्रशासन तैयारियां कर रहा है।

इसी कड़ी में नगवां में रविदास पार्क के सामने स्थित काशीधर्म पीठाधीश्वर के आश्रम रामेश्वर मठ द्वारा पीएम मोदी के लिये लगा पोस्टर काफी चर्चा में है। इस पोस्टर में पीएम नरेंद्र मोदी के नाम के आगे ‘राजर्षि पीएम मोदी’ लिखकर उनका काशी में आगमन पर अभिनंदन किया गया है। कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह बताया जा रहा है, काशी धाम पीठाधीश्वर के उत्तराधिकारी शिष्य साधक स्वामी लखन स्वरूप ब्रह्मचारी जी कहते हैं, “हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वास्तव में राजर्षि पद के लायक है, राजसत्ता के बीच भी उनका जीवन तपस्वियों की तरह है। वह देश में भारतीय संस्कृति को मानने वाले तथा बढ़ाने वाले हैं। इसीलिए ऐसे लोग राजर्षि पद के योग्य है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here