लंदन | यूएस के एक एस्ट्रोनॉट ने सूर्य (sun) की एक सतह की अब तक कभी ना देखी गई तस्वीरें साझा की हैं। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, सोलर टेलिस्कोप (DKIST) के जरिये ऐसी तस्वीर देखने को मिली है जो कि सूरज के 30 किलोमीटर छोटे से क्षेत्र को दिखा रही है। धरती से इस तस्वीर वाली जग़ह की दूरी 149 मिलियन किलोमीटर है।
इस तस्वीर में दिख रही सतह में अधिक रोशनी वाले केंद्र वो है, जहां सोलर सामग्री बढ़ रही है। इसके आस-पास के हिस्सों में प्लाज्मा ठंडा हो रहा है।
आपको बता दें कि DKIST एक प्रकार का सोलर टेलीस्कोप है जो कि वैज्ञानिकों को सूरज (sun) से जुड़े रिसर्च करने में मदद करता है। इस टेलिस्कोप को हवाई द्वीप के माउई (Maui) पर 3,000 मीटर ऊंचे ज्वालामुखी पर स्थापित किया गया है। ये अभी तक के सोलर टेलीस्कोप में सबसे बेहतर टेलीस्कोप के रूप में जाना जा रहा है।
वैज्ञानिक इस टेलीस्कोप की मदद से सूरज के गतिशील बिहेवियर पर ताजा जानकारी जुटाना चाहते हैं। ताकि वह उसके ऊर्जावान आवेग की सही से भविष्यवाणी कर सकें। जिसे आमतौर पर ‘अंतरिक्ष का मौसम’ भी कहा जाता है।
Like!! Thank you for publishing this awesome article.
Welcome 🙂
Thanks to you for reading…