प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार और कई राज्य सरकार ही दावा करती है कि मोदी सरकार भारत के नागरिकों के प्रति समर्पित है और उनकी समस्याओं का निवारण करने के लिए कर्तव्यनिष्ठ है। हालांकि इसका उदाहरण भी धीरे-धीरे देखा जा रहा है। आज प्रधानमंत्री मोदी ने मध्यप्रदेश में गिर प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत 1.75 लाख घरों का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लोगों से संवाद भी किया और सभी लोगों को संबोधित किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत प्रत्येक मकान को बनने के लिए लगभग 125 दिन लगते हैं। लेकिन संक्रमण के समय में इन मकानों को 45 से 60 दिनों के भीतर तैयार कर दिया गया। आपदा को अवसर में बदलने का इससे बड़ा उदाहरण नहीं देखा जा सकता। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि संक्रमण की आपदा के दौरान देशभर में करीब 18 लाख घरों का काम पूरा किया गया। ”
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “गरीब परिश्रम के बाद जब रात में थका हुआ घर पहुंचे तो चैन की नींद सोए और अगले दिन फिर तरोताजा होकर काम निकल पड़े। गरीबी को पराजित करना है, गरीबी से बाहर निकलना है तो गरीबी से मुक्ति पाने का सबसे बड़ा रास्ता है गरीब को ताकतवर बनाने का। गरीब को अपनी लड़ाई लड़ने की ताकत मिल रही है, उसका परिणाम भी नजर आने लगा है। ”
Prime Minister Narendra Modi takes part in a programme – ‘Grih Pravesh’ organised under Pradhan Mantri Awaas Yojana (Gramin) in Madhya Pradesh, through video conference.
Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan also participates in the event. pic.twitter.com/rj2PhHqaRd
— ANI (@ANI) September 12, 2020
Image Source: Tweeted by @BJP4India