आज केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश का सबसे बड़ा आम बजट पेश किया है, जिसकी वजह से कई लोगों की आशाएं पूरी हुई है, तो कुछ लोगों के हाथ निराशा भी लगी है। दरअसल सरकार हर पहलुओं को रखकर एक बजट बनाती है, जिसमें कई लोगों को फायदा होता है, तो कई लोगों को इसका नुकसान भी झेलना पड़ता है। आज के बजट से एक बात साफ़ हुई है कि इसकी वजह से देश के अर्थव्यवस्था को काफी लाभ मिलने वाला है, लेकिन कुछ लोगों को इसकी खामियां भी झेलनी पड़ेगी।
हम आपको आज बताते हैं कि वह कौन से सेक्टर है, जिन्हें नुकसान हुआ है और वह कौन से विभाग हैं, जिन्हें बजट 2021 से काफी लाभ मिला है-
Covid 19 के कारण पिछले वर्ष देश को काफी नुकसान जिला पड़ा था लेकिन इस बार के बजट सत्र में स्वास्थ्य सेक्टर को काफी लाभ मिला है वित्त मंत्री ने बताया कि पहले स्वास्थ्य विभाग को 94 हजार करोड़ रुपये आवंटित कराया जाता था, जिसे अब बढ़ाकर 2.38 लाख करोड़ रुपये कर दिया गया है। बता दे इस बार के बजट में पेंशन धारक बुजुर्गों को भी काफी सहूलियत मिली है। दरअसल जो पेंशन धारक 75 साल की उम्र सीमा पार कर चुके हैं। उन्हें अब टैक्स भुगतान नहीं करना पड़ेगा। यह सिर्फ पेंशन मामले में ही लागू है। इसके अलावा अन्य चीजों पर उन्हें टैक्स देना होगा। इंश्योरेंस सेक्टर में 74 फीसदी तक एफडीआई का ऐलान किया गया है, जो पहले सिर्फ 49 फीसदी था, जिसका मतलब ये है कि युवाओं के लिए बैंकिंग में रोजगार की संभावना बन सकती है।
हालांकि दूसरी ओर इस बजट से कुछ लोग निराश भी हुए हैं, क्योंकि इसमें नौकरी पेशा लोगों के लिए कुछ खास सुविधाएं नहीं दी गई है। वहीं महिलाओं के लिए भी कुछ खास ऐलान नहीं किया गया है। सभी इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स समेत सोना पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाकर इन सभी को महंगा कर दिया गया है, जिसकी वजह से जनता के बीच में थोड़ी निराशा दिखाई दे रही थी। वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बजट पेशकश के बाद एक बयान जारी करते हुए कहा कि इस बजट का सीधा असर देश की अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाला है और जो कोरोनावायरस के कारण अर्थव्यवस्था चरमरा आई थी, वह अब ठीक हो जाएगी, जिसकी वजह से जनता के बीच में एक अच्छा संदेश गया है।