विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद लगातार उत्तर प्रदेश में एक नई कहानी ने रंग ले लिया है। अब प्रत्येक अपराधी के मन में यह डर सता रहा है कि कहीं यदि उसने आत्मसमर्पण नहीं किया तो उत्तर प्रदेश पुलिस प्रशासन उसका एनकाउंटर कर देगा। अभी इंडिया टीवी पर एक खबर दिखाई गई थी जिसके अनुसार कई अपराधियों ने पुलिस थाने में जाकर आत्मसमर्पण कर दिया। यह ताजा मामला सहारनपुर जिले का है। जहां चिलकाना थाने में तीन बदमाशों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया और ये जिले की टॉप 10 बदमाशों में शामिल थे। उन्होंने पुलिस थाने पहुंचकर पुलिस से गुहार लगाई कि उनका एनकाउंटर न किया जाए। उन्हें गिरफ्तार करके जेल भेज दिया जाए। उन्होंने पुलिस से कहा, “हमारा एनकाउंटर न करो हमें गिरफ्तार कर लो और जेल भेज दो!”
अपराधी तब सरेंडर करते हैं जब उनके पास पुलिस से बचने का कोई रास्ता नही होता। हालांकि पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। इन तीनों बदमाशों का नाम सलमान, बुरहान और अरशद है। यह तीनों चिलकाना जिले के रहने वाले हैं। इन पर एक दो नहीं बल्कि कई मामले दर्ज हैं। इन्हें ऐसे में डर सता रहा था कि उत्तर प्रदेश पुलिस इनका एनकाउंटर कर देगी। इसी वजह से इन अपराधियों ने पुलिस थाने में जाकर आत्मसमर्पण कर दिया। इससे पहले भी सहारनपुर में कई मामलों में वांछित चल रहे अपराधियों को अलग अलग थानों में आत्मसमर्पण करते देखा गया था। फिलहाल योगी के निर्देश अनुसार इस समय उत्तर प्रदेश में ऑपरेशन क्लीन चलाया जा रहा है। जिसके चलते कई एनकाउंटर हो चुके हैं और कई एनकाउंटर अभी भी जारी हैं। यह माना जा रहा है कि इस आपरेशन क्लीन के बाद राज्य से अपराधियों का सफाया हो जाएगा