फिर सुर्खियों में आया CAA का मुद्दा, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिया बड़ा बयान

कोरोना महामारी के बीच सीएए तथा एनआरसी का मुद्दा कहीं खो गया था। लेकिन एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने सोमवार को कहा है कि कोरोनावायरस की वजह से नागरिकता संशोधन कानून में देरी हुई है लेकिन इसे जल्द ही लागू किया जाएगा।

0
479

कोविड-19 के कारण देश में बहुत सारी योजना तथा बहुत सारे कानून लागू नहीं हो पाए। इन्हीं में से एक प्रमुख कानून था नागरिकता संशोधन कानून, जिसे लेकर देश के प्रत्येक राज्य में दंगाइयों ने हिंसा की। दिल्ली में इसी कानून को लेकर लोगों ने बेकसूर लोगों को मौत के घाट उतारा वहीं कई हजार दुकानों में आग लगा दी। अब भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने सोमवार को कहा है, “सभी लोगों को नागरिकता बिल का लाभ बहुत जल्द मिलेगा। हम इसके लिए प्रतिबद्ध है। यह बिल अब संसद से पास हो चुका है कोविड-19 के चलते इसको लागू होने में देरी हुई है पर धीरे धीरे हालात सुधर रहे हैं। अब नागरिकता संशोधन कानून पर काम शुरू हो गया है और नियम बनाए जा रहे हैं जल्दी इस अधिनियम को लागू किया जायेगा।”

वहीं दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल में जारी हिंसा तथा ममता बनर्जी की तानाशाही रवैया पर जेपी नड्डा ने कहा कि राज्य के लोग यहां की तृणमूल कांग्रेस की सरकार की हिंसा और कट मनी कल्चर से बेहद परेशान हो चुके हैं। आने वाले 2021 के पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी बंगाल में सरकार बनाएगी। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा लगातार पश्चिम बंगाल में भाजपा की सरकार को लेकर कटिबद्ध हैं और भारतीय जनता पार्टी की एक बेहद महत्वपूर्ण टीम इस समय पश्चिम बंगाल में कई सालों से अपनी जड़ों को मजबूत करने का काम कर रही है। पश्चिम बंगाल की तानाशाही सरकार पर जगत प्रकाश नड्डा ने ट्वीट करते हुए लिखा, “आपने देखा होगा कि हिन्दू समाज के प्रति कितना आघात ममता जी ने इतने समय तक रखा।

अब जब समझ में आ गया तो हर समाज को जोड़ने के लिए फुसलाने का प्रयास हो रहा है। ये वो लोग हैं जो केवल वोटबैंक की राजनीति करते हैं, सिर्फ सत्ता में रहने के लिए राजनीति करते हैं, सेवा करने के लिए नहीं करते।”

Image Source: Tweeted by @JPNadda

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here