ब्रिटिश कंपनी 400 करोड़ का उत्तरप्रदेश में करेगी निवेश, योगी सरकार ने आवंटित की 68 एकड़ ज़मीन

ब्रिटिश कंपनी एबी मौरी चित्रकूट में 400 करोड़ रुपये की लागत का प्लांट लगाएगी। इस प्लांट के लगने के बाद यूपी के लगभग 5000 युवाओं को रोजगार मिलने की संभावना है।

0
414

लखनऊ | औद्योगिक निवेश और रोजगार के लिए सदियों से कड़ी मेहनत कर रहे लोगों के लिए योगी सरकार ने बड़ा फ़ैसला लिया है। ब्रिटिश कंपनी एबी मौरी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड चित्रकूट में यीस्ट (खमीर) उत्पादन का प्लांट लगाने जा रही है। 400 करोड़ रुपये की इस निवेश परियोजना से आसपास के जिलों के लगभग पांच हजार लोगों को प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रोजगार मिलने की उम्मीद है।

यूपी के चित्रकूट स्थित यूपीसीडा के बरगढ़ औद्योगिक क्षेत्र में एबी मौरी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को योगी सरकार द्वारा 68 एकड़ जमीन आवंटित की गई है। कंपनी ने नवंबर, 2020 में निवेश मित्र पोर्टल के जरिये आवेदन किया था। यूपीसीडा ने कंपनी के मेगा इकाई आवेदन को गंभीरता से लेते हुए तुरंत जमीन चिन्हित कर सस्ते दरों पर मात्र पंद्रह दिन में जमीन आवंटित कर दी। कंपनी द्वारा बेकर्स यीस्ट यानी खमीर उत्पादन की इकाई लगाई जानी है।

यूपीसीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी मयूर माहेश्वरी के अनुसार एबी मौरी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा चित्रकूट में लगाया जा रहा प्लांट बुंदेलखंड के साथ साथ पूरे यूपी के लिए लाभदायक होगा। यूपीसीडा द्वारा कोविड-19 महामारी के दौरान प्रदेश में 191 इकाइयों को 167 एकड़ जमीन आवंटित की गई है। इससे 1457 करोड़ रुपये का निवेश और 19,596 लोगों के लिए रोजगार के अवसर तैयार हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here