चीन के बाद अपनी फितरत के अनुसार अब पाकिस्तान ने भी अपनी नापाक हरकतों को अंजाम देना शुरू कर दिया है। जिसके बाद भारतीय सेना ने भी इसका करारा जबाब दिया है। चीन के बाद अब एलओसी पर पाकिस्तान के सैनिकों को भारत के जवाबी कारवाई का सामना करना पड़ा है। जिसमे भारत ने पाकिस्तान के लगभग आधा दर्जन सैनिकों को घायल कर दिया है। ये सभी सैनिक सिंध रेजिमेंट के बताये जा रहे हैं। न्यूज़ एजेंसी के अनुसार सम्भवतः कई सैनिकों की जान भी चली गयी है, परन्तु जैसी पाकिस्तान की फितरत है वह कभी इस बात को स्वीकार नहीं करेगा। पाकिस्तान ने यह हमला जम्मू के पुँछ और राजोरी जिले से किया था। 10 जून तक पाकिस्तान 2027 बार युद्ध विराम का उल्लंघन कर चुका है।
LOC पर लगातार हो रही है फायरिंग
एक तरफ तो भारत चीन की कारवाई का जबाब देने में लगा है, वहीं दूसरी ओर एक और समस्या पाकिस्तान के रूप में भारत को बार- बार परेशान कर रही ही है। पाकिस्तान की सेना पिछले कई दिनों से युद्धविराम का उल्लंघन कर रहा है। रामपुर, उरी, बारामूला, पुंछ, बालाकोट सभी जगहों पर पाकिस्तान की ओर से लगातार फायरिंग हो रही है, परन्तु इस बार जहाँ भी युद्धविराम का उल्लंघन हो रहा है वहाँ भारतीय सेना पूरी ताकत से मुहतोड़ जवाब दे रही है। इन सभी मामलों के बीच भारत सरकार ने जल, थल, वायु सेना को 500 करोड़ तक के हथियारों को खरीदने की अनुमति दे दी है। असाधारण परिस्थिति में हथियारों के प्रयोग की भी अनुमति भारत की सेना को पहले ही दी जा चुकी है।
Image Source: Tweeted by @SSBCrack