19 वर्षीय अभिनेत्री तृप्ति शंखधर (Tripti Shankhdhar) ने अपने पिता पर मारने-पीटने के आरोप लगाए हैं। कुमकुम भाग्य, देव-2, और कसौटी ज़िन्दगी की जैसे सीरियल्स में काम कर चुकी इस अभिनेत्री का कहना है कि उनके पिता राम रतन शंखधर जबरन एक 28 वर्षीय युवक से उनकी शादी करना चाहते हैं। तृप्ति का यह भी कहना है कि पिता ने उनके बाल पकड़कर खींचे और उनके साथ मारपीट भी की है। तृप्ति ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर यह सब बातें शेयर की हैं।
#KumkumBhagya Actress Says Father Attempted To Kill Her, Seeks UP Police Protection; Video Goes VIRAL! #triptishankhdhar pic.twitter.com/pVuyReBAEc
— Siddhant Anand (@JournoSiddhant) August 26, 2020
तृप्ति ने कहा कि पिता वे पैसे वापस मांग रहे हैं जो उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए दिए थे। साथ ही वीडियो में तृप्ति ने यह भी कहा कि उनके पिता उन्हें जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं। अपनी सुरक्षा के लिए तृप्ति अपनी माँ के साथ पिता का घर छोड़कर भाग गई हैं। वीडि में तृप्ति अपने हाथों पर लगे चोट के निशान भी दिखाती नज़र आ रही हैं। हालांकि बाद में तृप्ति के अकाउंट से यह वीडियो डिलीट कर दिया गया।
अभिनेत्री का कहना है कि उन्होंने इस पूरे मामले में पुलिस से संपर्क करने की भी कोशिश की है, लेकिन पुलिस की ओर से उन्हें किसी भी प्रकार की सहायता नहीं की जा रही है। आपको बता दें कि तृप्ति मूलरूप से बरेली की रहने वाली हैं। कुछ टीवी सीरियल्स के अलावा वह कंगना रनौत और राजकुमार राव के साथ फिल्म ‘जजमेंटल है क्या’ में नज़र आ चुकी हैं। इसके अलावा पिछले साल उन्होंने एक साउथ इंडियन फिल्म में भी काम किया था।
Image Source: Instagrammed by @triptishankhdhar