वीडियो की शुरुआत शोएब बहुत प्यार से करते हैं, लेकिन उसके बाद दीपिका कहती हैं आज मैं बहुत गुस्से में हूं। एक्ट्रेस कहती हैं, ‘आपको शर्मा आनी चाहिए, ये मैं सबके लिए नहीं कह रही ये बस उन 20% लोगों के लिए है जिनकी सोच घटिया है। वो लोग जो हमें प्यार करते हैं उनका शुक्रियाअदा, लेकिन बाकी लोगों को शर्म आनी चाहिए जो पापा को लेकर कमेंट कर रहे हैं। पापा हॉस्पिटल से आए हैं और उन्हें हमने अपने बेडरूम में शिफ्ट कर दिया तो आप लोग कमेंट कर रहे हो कि लड़की को उसके कमरे से निकाल दिया वैगरा वगैरा। आपको समझ आ रहा है कि आप किसके लिए बोल रहे हो? वो हमारे पापा हैं… आपको शर्म आनी चाहिए, मुझे आप के ऊपर तरस आ रहा है’।
दीपिका कक्कड़ गुस्से में कहती है कि मुझे उन लड़कियों और उनके ससुराल और मायके की फिक्र हो रही है जो इतनी घटिया सोच रखती हैं। लोग बोलते हैं कि शोएब का परिवार मुझसे बहुत काम करवाता है मुझे नौकरानी बनाकर रखता है। मैं आपसे ये पूछना चाहती हूं कि आपकी मां भी हाउस वाइफ हैं क्या आप उनके लिए ऐसा ही सोचते हो? क्या आप उन्हें भी ऐसा ही बोलते हो? मैं आपको बता दूं कि मेरे सास ससुर, ननद मेरे ससुराल वाले मुझे बहुत प्यार करते है। मैं जो करना चाहती हूं मुझे वो करने की आज़ादी है। अगर ये सब कमेंट कर के आप मेरे लिए अपनी फिक्र दिखा रहे हैं तो मत दिखाइए फिक्र और हमें फॉलो मत करिए।