बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपने सबसे कद्दावर नेताओं को चुनावी प्रचार के लिए जमीन पर उतार रही है। इसी श्रृंखला में भारतीय जनता पार्टी ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बिहार विधानसभा चुनाव में चुनाव प्रचार के लिए आमंत्रण दिया है। वहीं अब इन तीनों की सभाओं में आतंकी हमले की आशंका जताई जा रही है पुलिस मुख्यालय ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है। पुलिस मुख्यालय ने इससे संबंधित आदेश सभी रेंज आईजी डीआईजी व जिलों के एसपी को जारी कर दिया है। कुछ समय पहले भी प्रधानमंत्री मोदी की एक रैली पटना के गांधी मैदान में हुई थी। जिसमें ब्लास्ट हुआ था चुनाव प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार में 12 रैलियां करेंगे। वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने रैलियां करेंगे। दोनों की पहली रैली है 23 अक्टूबर को होगी। गृह मंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी भी बिहार विधानसभा चुनाव के लिए रैलियां करेंगे।
2014 के लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री मोदी एक रैली को संबोधित कर रहे थे। जो रैली पटना के गांधी मैदान में आयोजित थी। वहीं इस रैली स्थल के पास बम ब्लास्ट हुआ था। नरेंद्र मोदी ने सूझबूझ का परिचय देते हुए लोगों से भगदड़ ना करने की अपील की थी जिससे कई लोगों की मृत्यु टल गई थी।