केंद्र की भाजपा सरकार भले ही कितने दावे क्यों न करती हो कि जम्मू कश्मीर में सरकार के द्वारा विकास की गंगा बहाने का काम किया जा रहा है लेकिन आतंकी गतिविधियों को लेकर जम्मू-कश्मीर अभी भी पूरी तरह से शांत राज्य नहीं कहा जा सकता। स्वतंत्रता दिवस के निकट आते ही बीजेपी के कार्यकर्ताओं पर जम्मू कश्मीर में हमले शुरू हो चुके हैं। 3 दिन में दूसरी बार भारतीय जनता पार्टी के घर पर ग्रेनेड फेंका गया है इससे पहले लाल चौक में बीजेपी के कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। गुरुवार शाम आतंकियों ने राजौरी में बीजेपी नेता जसबीर के घर पर ग्रेनेड से हमला किया गया। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, हमले में 5 लोग जख्मी हुए हैं। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को सील कर दिया है और आतंकियों की तलाश की जा रही है।
अधिकारियों ने बताया कि खंडली इलाके में स्थित घर पर संदिग्ध आतंकवादियों ने ग्रेनेड फेंका और वह छत पर फट गया। उन्होंने बताया कि हमले में घायल पांच लोगों को अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस के शीर्ष अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे हैं। जम्मू जोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुकेश सिंह ने घटना की पुष्टि की है। तीन दिन पहले ही कश्मीर संभाग के अनंतनाग में आतंकियों ने बीजेपी नेता गुलाम रसूल डार और उनकी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
आपको बता दें कि कुलगाम जिले में गुरुवार को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के काफिले पर गोलीबारी के करण भारतीय सेना के कई सैनिक अधिकारी घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि बीएसएफ के काफिले पर जिस समय हमला हुआ उस वक्त वह जम्मू से श्रीनगर जा रहा था। उन्होंने कहा, ”आतंकवादियों ने कुलगाम जिले में काजीगुंड क्षेत्र के मालपोरा में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बीएसएफ के काफिले पर गोलीबारी की।” पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि शुरुआती हमले में कोई घायल नहीं हुआ और बाद में आतंकवादियों को घेर लिया गया।