26/11 की तरह होने वाला आतंकी हमला टला, पीएम ने कहा, “आतंकियों के निशाने पर थे चुनाव”

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कश्मीर के नगरोटा में हुए एनकाउंटर पर रिव्यू मीटिंग की है । इस मीटिंग में अमितशाह, अजीत डोभाल और ख़ुफ़िया एजंसियों के टॉप अफसर मौजूद रहे। ये बताया जा रहे हैं कि एनकाउंटर में मारे गए जैश के आतंकी भारत में 26/11 की बरसी पर फिर से एक बड़े आतंकी हमले की साजिश कर रहे थे।

0
383

सेना CRPF और जम्बुकश्मीर पुलिस ने गुरुवार सुबह ट्रक में छिपकर आ रहे जैश ए मोहम्मद के 4 आतंकवादियों को मार गिराया था । अब ये बताया जा रहा है प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी ने शुक्रवार को इस हमले पर हाईप्रोफाइल मीटिंग की। इस मीटिंग में भारत के गृहमंत्री अमितशाह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और ख़ुफ़िया एजंसियों के टॉप अफसर मौजूद रहे। सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि एनकाउंटर में मारे गए जैश के आतंकी 26/11 की बरसी पर एक और आतंकी हमले की साजिश रच रहे हैं।
इस बैठक के बाद पीएम मोदी द्वारा ट्वीट करते हुए पाकिस्तान पर हमला किया गया है। पीएम मोदी ने कहा, ‘पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े 4 आतंकवादियों का मार गिराया जाना और उनके पास बड़ी मात्रा में हथियारों व विस्फोटकों की मौजूदगी का होना यह संकेत देता है कि वे बहुत बड़े हमले की तलाश में थे, लेकिन उनके प्रयासों को एक बार फिर से विफल कर दिया गया है।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here