Tarak Mehta Ka Ulta Chashma कार्यक्रम में नटू काका का किरदार निभाने वाले Ghanshyam Nayak अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं। Ghanshyam Nayak ने 67 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। लंबे समय से वे Tarak Mehta Ka Oolta Chashma कार्यक्रम में नजर नहीं आ रहे थे। ऐसे में आज उनके निधन की खबर ने उनके फैंस को रुला दिया है। बॉलीवुड से लेकर हिंदी टीवी इंडस्ट्री और गुजराती टेलीविजन में Ghanshyam Nayak ने बेहतरीन अभिनय से लोगों का दिल जीता है। आज जब वे दुनिया में नहीं है तब भी उनका किरदार लोगों को हमेशा उनकी याद दिलाता रहेगा।
300 से अधिक हिंदी सीरियल में Nattu Kaka ने किया था काम
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में Nattu Kaka का किरदार निभाने वाले Ghanshyam Nayak ने 300 से ज्यादा हिंदी सीरियल और 100 से ज्यादा गुजराती सीरियल्स में काम किया है। इसके अलावा Ghanshyam Nayak ने Bollywood की बहुत सारी फिल्मों में भी काम किया है। जो निम्नलिखित हैं-
1960 – मासूम
1974 – बलक ध्रुव
1992 – बेटा
1992 – तिरंगा
1993 – आँखे
1993 – आशिक आवारा
1994 – लाडला
1994 – क्रांतिवीर
1994 – ईना मीना डेका
1994 – आंदोलन
1995 – बरसात
1996 – माफिया
1996 – चाहत
1996 – कृष्ण
1996 – घातक
1997 – इश्क
1998 – शाम घनशम
1998 – चीन गेट
1998 – बारूद
1999 – कच्चे धाँग
1999 – हम दिल दे चुके सनम
2000 – तेरा जादू चल गया
2001 – चेहरा मौत का
2001 – लज्जा
2003 – तेरे नाम
2000 – शिकारी
2004 – खाकी
2004 – पुलिस बल: एक इनसाइड स्टोरी
2007 – पंगा ना लो
2007 – अंडरट्रायल
2009 – ढोन्दे रे जोगे
2010 – हैलो! हम लल्लन बोल रहे हैं
2016 – एको बादशाह रानी
2017 – लव नी भवई
इन सीरियल्स में भी Nattu Kaka ने किया है काम
खिचड़ी – (हिंदी)
मनिमटकु – (गुजराती) मटका मल के रूप में (लीड हीरो)
एक महल हो सपनो का – मोहन के रूप में
दिल मिल गए – रोगी के रूप में
सारथी – घनू काका के रूप में
साराभाई बनाम साराभाई (2004) – विट्ठल काका के रूप में
तारक मेहता का उल्टा चश्मा (2008 – वर्तमान) – नट्टू काका
छुटा छेदा (गुजराती)
Ghanshyam Nayak का संक्षिप्त परिचय
नट्टू काका Ghanshyam Nayak का जन्म गुजरात के मेहसाणा जिले के उधई गांव में हुआ था। घनश्याम नायक Ghanshyam Nayak उर्फ नटू काका Nattu Kaka एक थिएटर कलाकार के बैकग्राउंड से संबंध रखते थे, इनके पिता तथा दादा थिएटर में काम किया करते थे। अपने संघर्ष से Ghanshyam Nayak लोगों के चहीते बने। उन्होंने 24 घंटे काम किया, जिसके लिए इन्हें मात्र ₹3 मिला करते थे। Ghanshyam Nayak अब तक 200 गुजराती और हिंदी फिल्मों के साथ 300 हिंदी सीरियल्स में काम कर चुके है।
नट्टू काका की मानें तो कभी पैसे कमाने के लिए वे सड़कों पर परफॉर्म किया करते थे। और उन्होंने अपने पड़ोसी से उधार पैसे लेकर तक इन्होंने अपना घर चलाया है। Ghanshyam Nayak ने अपने करियर की शुरुआत चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में फ़िल्म मासूम से 1960 में की थी। वह एक अभिनेता होने के साथ-साथ एक अच्छे गायक भी रहे हैं।