क्राइम ब्रांच की चार्जशीट में ताहिर हुसैन दोषी, 15 अन्य लोगों के खिलाफ आरोप सिद्ध

दिल्ली में हुए दंगों के मामले में क्राइम ब्रांच में चार्जशीट दाखिल की है इस चार्जशीट में उन लोगों के नाम अंकित किए गए हैं जिन पर चांद बाग में दंगे फैलाने का आरोप है। इस चार्जशीट में चांद बांग में आम आदमी पार्टी के पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन और उसके भाई समेत 15 लोगों के नाम अंकित किये गए है।

0
397

क्राइम ब्रांच की यह चार्जशीट 1030 पन्नों की है। इस चार्जशीट में आपके पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन को दंगों का मास्टरमाइंड बताया गया है। इस चार्जशीट में यह भी कहा गया है कि जिस वक्त दंगे हुए उस वक्त ताहिर हुसैन अपनी छत से दंगे कर रहा था और दंगों को भड़काने का काम भी कर रहा था। चार्जशीट में लिखा गया है कि चांद बांग इलाके में दंगे फैलाने का पूरा कार्य ताहिर हुसैन के नेतृत्व में किया गया। इसी चांद बाग इलाके में अंकित नाम के एक अफसर की भी हत्या हुई थी। पोस्टमार्टम में सामने आया की उनके शरीर पर 200 बार चाकू से प्रहार किया गया था।

दंगे फैलाने में ताहिर की थी महत्वपूर्ण भूमिका

जिस पिस्टल का उपयोग ताहिर ने दंगे फैलाने में किया था पुलिस ने उसे जांच में जब्त किया। चार्ज सीट में पुलिस ने बताया की ताहिर ने उस पिस्टल को खजूरी खास थाने से दंगे से ठीक एक दिन पहले निकलवाया था। इस चार्ज सीट में ये भी लिखा है कि पिंजरा तोड़ ग्रुप की महिला सदस्यों नताशा नरवाल और देवांगना कलिता ने दंगों की चिंगारी को भड़काया।

पिंजरा तोड़ ग्रुप की महिलाओं पर भी आरोप तय

इस चार्ज सीट में ये भी लिखा है कि पिंजरा तोड़ ग्रुप की महिला सदस्यों नताशा नरवाल और देवांगना कलिता ने दंगों की चिंगारी को भड़काया। चार्जशीट में कहा गया है कि दोनों लड़कियों का रिश्ता व्हाट्स एप पर चल रहे एक ग्रुप ‘इंडिया अगेंस्ट हेट’ से भी था। एक आरोपी के मोबाइल से मिली व्हाट्स एप चैट से पता चला था कि दिल्ली दंगों की साजिश पहले से रची जा चुकी थी। पुलिस की चार्जशीट में कहा गया कि इन दोनों लड़कियों का संबंध देश दोगे आरोपी उमर खालिद से भी था। 24 फरवरी को उत्तर पूर्वी दिल्ली में CAA और NRC के खिलाफ एक दंगा हुआ था। जिसमें 50 से ज्यादा लोगों की मौत और 250 से ज्यादा लोग जख्मी हो गए थे इस दंगे में लाखों लोगों की संपत्ति जलकर खाक हो गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here