तारक मेहता का उल्टा चश्मा कार्यक्रम आज लाखों लोगों के दिलों की धड़कन बन चुका है। कुछ समय पहले दिशा बखानी और फिर सोढ़ी के जाने से शो को रन करने में काफ़ी मशक्क़त करने का सामना करना पड़ा। लेकिन फिर भी ये शो बहुत सारे लोगों की दिनचर्या में यह कार्यक्रम शामिल हो चुका है। तारक मेहता का उल्टा चश्मा कार्यक्रम में इस समय सभी गोकुलधाम वासी एक रिजॉर्ट में गए हैं। गोकुलधाम की उन सभी लोगों में बबीता जी उपस्थित नहीं है। जिससे ऐसी चर्चा होने लगी है कि मुनमुन दत्ता ने शो छोड़ दिया है। इस पूरे मामले को लेकर सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरह की बातें कही जा रही है। लेकिन तारक मेहता का उल्टा चश्मा की बबीता जी ने खुद इन सभी बातों पर विराम लगा दिया है।
मुनमुन दत्ता ने इंस्टा पोस्ट करते हुए लिखा- ‘पिछले 2-3 दिनों से कुछ चीजें गलत रिपोर्ट की जा रही हैं, जिससे मेरी जिंदगी पर निगेटिव प्रभाव पड़ रहा है। ये पूरी तरह से गलत है कि मैंने काम पर रिपोर्ट नहीं किया। सच तो ये था कि जो भी कहानी लिखी गई, उसमें मेरी मौजूदगी की जरूरत नहीं थी। इसलिए मुझे प्रोडक्शन की तरफ से शूट करने के लिए नहीं बुलाया गया। कौन सा सीन या स्टोरीलाइन होगी ये मैं डिसाइड नहीं करती, प्रोडक्शन करता है।’