तारक मेहता का उल्टा चश्मा की एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता ने दिया बड़ा बयान, कहा- अगर मेरी सीन में जरूरत ही नहीं है तो…

तारक मेहता का उल्टा चश्मा कार्यक्रम में बबीता जी का किरदार निभाने वाली मुनमुन दत्ता को लेकर ऐसी बातें कही जा रही है कि उन्होंने शो छोड़ दिया है। आइए जानते हैं इस मामले पर खुद मुनमुन दत्ता का क्या कहना है?

0
1114
चित्र साभार: ट्विटर @moonstar4u

तारक मेहता का उल्टा चश्मा कार्यक्रम आज लाखों लोगों के दिलों की धड़कन बन चुका है। कुछ समय पहले दिशा बखानी और फिर सोढ़ी के जाने से शो को रन करने में काफ़ी मशक्क़त करने का सामना करना पड़ा। लेकिन फिर भी ये शो बहुत सारे लोगों की दिनचर्या में यह कार्यक्रम शामिल हो चुका है। तारक मेहता का उल्टा चश्मा कार्यक्रम में इस समय सभी गोकुलधाम वासी एक रिजॉर्ट में गए हैं। गोकुलधाम की उन सभी लोगों में बबीता जी उपस्थित नहीं है। जिससे ऐसी चर्चा होने लगी है कि मुनमुन दत्ता ने शो छोड़ दिया है। इस पूरे मामले को लेकर सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरह की बातें कही जा रही है। लेकिन तारक मेहता का उल्टा चश्मा की बबीता जी ने खुद इन सभी बातों पर विराम लगा दिया है।

मुनमुन दत्ता ने इंस्टा पोस्ट करते हुए लिखा- ‘पिछले 2-3 दिनों से कुछ चीजें गलत रिपोर्ट की जा रही हैं, जिससे मेरी जिंदगी पर निगेटिव प्रभाव पड़ रहा है। ये पूरी तरह से गलत है कि मैंने काम पर रिपोर्ट नहीं किया। सच तो ये था कि जो भी कहानी लिखी गई, उसमें मेरी मौजूदगी की जरूरत नहीं थी। इसलिए मुझे प्रोडक्शन की तरफ से शूट करने के लिए नहीं बुलाया गया। कौन सा सीन या स्टोरीलाइन होगी ये मैं डिसाइड नहीं करती, प्रोडक्शन करता है।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here