दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत हुए 100 दिन से भी अधिक दिन बीत चुके हैं। सुशांत सिंह से जुड़ी खबरें आज भी सुर्खियों में हैं। सुशांत की मौत मामले को सीबीआई, ईडी, एनसीवी सरकार की तीनों विश्वसनीय संस्थाएं जांच में लगी हुई है। सुशांत सिंह मौत मामले से जुड़ी एक और बड़ी खबर सामने आई है। सुशांत सिंह राजपूत की एक दोस्त स्मिता सिंह ने इंदौर पुलिस सुरक्षा की मांग की है। सुशांत की दोस्त स्मिता ने रिया चक्रवर्ती की करीबी डेबीलिना पर उनकी आईडी हैक करने का आरोप लगाया है। सुशांत की दोस्त स्मिता ने इंदौर के डीआईजी हरिनारायणचारी मिश्र से अपनी सुरक्षा की मांग की है। मिली जानकारी के मुताबिक पता चला है कि स्मिता इंदौर के सोमानी नगर क्षेत्र में अपने रिश्तेदार के घर पर आई है। इस्मिता मुंबई में रहती है वह मुंबई से इंदौर अपने रिश्तेदार के घर गई हैं।
स्मिता और सुशांत सन 2017 से अच्छे दोस्त थे। स्मिता सुशांत सिंह राजपूत के साथ साथ उनके जीजा बहन को भी अच्छे से पहचानती हैं। स्मिता हर उन व्यक्तियों में एक है जो सुशांत को न्याय दिलाने के लिए अभी भी प्रयासरत है। सुशांत के मौत के बाद से ही स्मिता सुशांत को न्याय दिलाने के लिए मुखर रही है। स्मिता सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या की थ्योरी पर भी कई सवाल उठा चुकी हैं। सुशांत की दोस्त स्मिता ने सुशांत को न्याय दिलाने के लिए लगातार कैंपेन चला रही है।
बीते शनिवार को स्मिता ने अपने परिवार के साथ इंदौर के डीआईजी हरिनारायणचारी मिश्र के पास लिखित शिकायत दर्ज करवाने और अपनी सुरक्षा की मांग को लेकर पहुंची। स्मिता ने शिकायत दर्ज करते हुए दावा किया कि उनकी आईडी को हैक किया गया है और कुछ अहम जानकारियों को फैलाया जा रहा है।
डीआईजी मिश्र ने स्मिता के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वह मुंबई से इंदौर अपने रिश्तेदार के घर आई हैं। मिश्रा ने यह भी बताया कि वह सुशांत सिंह राजपूत तथा उनके परिवार के कुछ लोगों को पहचानती हैं। स्मिता ने बताया कि सुशांत सिंह मामले से संबंधित उनके पास कई अहम जानकारियां हैं। फिलहाल स्मिता इंदौर में ही रहना चाहती हैं, और इसी कारण से संबंधित थानों को अलर्ट कर दिया गया है तथा पेट्रोलिंग और डायल 100 की टीम भी लगाई गई है। स्मिता के सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जहां स्मिता रुकी हुई है वहां स्थानीय पुलिस का पहरा लगा दिया गया है। सीसीटीवी कैमरे की भी निगरानी लगाई गई है।
हाल ही में सुशांत सिंह मौत के मामले से एक खबर एम्स के हवाले से मिली थी।AIIMS मेडिकल बोर्ड ने सुशांत सिंह राजपूत के कथित हत्या के मामले को फंदे पर लटककर खुदकुशी(आत्महत्या) बताया था। इसी बीच एक बार फिर से सुशांत के फैन निराश हो गए हैं। अभिनेता के परिवार के वकील विकास सिंह ने भी सीबीआई को सौंपी गई AIIMS की रिपोर्ट से बेहद चिंता मे है। वकील विकास सिंह ने मामले में नई फॉरेंसिक टीम के गठन किए जाने का अनुरोध जांच एजेंसियों से करने को कहेंगे।