बाघ जो अपनी फुर्ती से एकबार को शेर को भी टक्कर दे दे..उसके सामने आम इंसान की क्या हिमाकत जो उसके सामने आने की भी सोचें। दरअसल इन दिनों सोशल मीडिया पर एक हैरतअंगेज वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक बाघ बांदीपुर नेशनल पार्क में घूमता हुआ नजर आ रहा है। वीडियोग्राफर द्वारा यह वीडियो बाघ के इतने पास से शूट किया गया है कि लोग इसे देखकर हैरान रह गए हैं। दरअसल, भारतीय वन सेवा के अधिकारी रमेश पांडेय ने अपने ट्विटर हैंडल से इस वीडियो को शेयर किया है और उन्होंने कैप्शन में लिखा कि बांदीपुर टाइगर रिजर्व क्षेत्र के अधिकारियों द्वारा जिस तरह से यह शॉट लिया गया है, वह आपको वास्तविक रूप से देखने का एहसास दिलाएगा।
Moyar king of Bandipur Tiger Reserve. Will definitely give you a feeling of actual sighting the way it was shot by the field officials of the reserve. Worth watching.
VC: Bandipur Tiger Reserve @ntca_india #Tigers pic.twitter.com/0OzbiXQMZl— Ramesh Pandey IFS (@rameshpandeyifs) July 22, 2020
इस वीडियो को अधिकारियों द्वारा इतने बेहतरीन तरीके से शूट किया गया है कि देखते ही बन रहा है। वीडियो का एक-एक एंगल रोमांचित करने वाला है। इस वीडियो में बाघ एक तरफ से आता हुआ नजर आ रहा है, जब अधिकारियों की गाड़ी उधर से क्रॉस हो जाती है तो वह पीछे की तरफ रोड के दूसरी तरफ उस पार हो जाता है। इस वीडियो को कई लोगों द्वारा खूब पसंद और जमकर शेयर किया जा रहा है। आपको बता दें कि 2018 रिपोर्ट के अनुसार बाघों की संख्या 2967 थी। हर साल 29 जुलाई को अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस मनाया जाता है।
और पढ़ें: बेजुबान गर्भवती हथिनी के मुँह में पटाखा फोड़कर ले ली जान, लेकिन उसने नहीं किया किसी पर हमला
गौरतलब है कि, कुछ समय पूर्व भारत ने एक अनोखा कीर्तिमान बनाकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में स्थान बनाया था। यह रिकॉर्ड है देश में बाघों की गणना का था। भारत ने सन 2018 की बाघ गणना (India’s 2018 tiger census) में कैमरा ट्रैपिंग के जरिए दुनिया का सबसे बड़ा वन्यजीव सर्वेक्षण किया। यह एक कीर्तिमान बन गया जिसके लिए भारत को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड ( Guinness Book of World Record) में जगह मिली है।