व्हाट्सएप की नई प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने निजता पर बड़ी टिप्पणी करते हुए कहा है कि लोगों की निजता की कीमत आपकी दो 3 ट्रिलियन कंपनी से ज्यादा महत्वपूर्ण है। सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान फेसबुक और व्हाट्सएप को एक नोटिस भी जारी कर दिया है।नोटिस जारी करते हुए वाट्सएप से उसकी नई प्रिवेसी नीति को चुनौती देने वाली याचिका पर प्रतिक्रिया मांगी गई है, जिसे भारत में इस साल जनवरी में लागू किया गया था। अब इस मामले पर चार सप्ताह बाद दोबारा सुनवाई की जाएगी।
मुख्य न्यायाधीश एसए बोबडे की अध्यक्षता वाली पीठ ने 2017 की लंबित याचिका में कर्मन्या सिंह सरीन द्वारा दायर एक अंतरिम आवेदन पर सरकार और फेसबुक के स्वामित्व वाले ऐप Whatsapp को नोटिस जारी किया। कोर्ट ने कहा कि लोग कंपनी की कीमत भले ही खरबों में हो, लेकिन लोग कीमत से अधिक अपनी गोपनीयता को महत्व देते हैं।
सुप्रीम कोर्ट ने इस सुनवाई के दौरान कहालोगों को भारी आशंका है कि उनकी प्रिवेसी खतरे में है और उनकी सुरक्षा करना हमारा कर्तव्य है। इसी दौरान कोर्ट ने कहा कि आपकी 2-3 ट्रिलियन डॉलर की कंपनी से भी ज्यादा जरूरी लोगों की निजता है।” जो याचिका सुप्रीम में दायर की गयी उसमें कहा गया, “वाट्सएप ने यूरोप और भारत के लिए अलग पैमाने अपनाए है। इसपर वाट्सएप ने सुप्रीम कोर्ट में कहा, यूरोप में निजता पर विशेष कानून है, अगर भारत में भी इसी तरह की कानून है तो इसका पालन करेंगे।”