जहरीली शराब से मरने वालों के परिवार को पंजाब सरकार का सहारा, 5-5 लाख और परिवार के एक सदस्य को नौकरी

जहरीली शराब के सेवन से अपनी जान गंवाने वाले लोगों के परिवार को पंजाब सरकार अब 2-2 लाख नहीं बल्कि 5-5 लाख का मुआवजा देगी। परिवार के सदस्य की योग्यता के अनुसार एक व्यक्ति को नौकरी भी देगी। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शुक्रवार को पीड़ित परिवारों से मुलाकात की।

0
529

पंजाब में जहरीली शराब के सेवन से अपनी जान गंवाने वाले लोगों के परिवार के साथ पंजाब सरकार लगातार कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शुक्रवार को पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और उन्हें हरसंभव मदद का वचन दिया। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने घोषणा की कि पीड़ित परिवारों को अब 2-2 लाख की जगह 5-5 लाख की मदद दी जाएगी।

कैप्टन ने यह भी कहा कि जिन लोगों की आंखों की रोशनी चली गई है उन्हें भी 5-5 लाख की मदद दी जाएगी। कैप्टन ने पीड़ित परिवारों की नौकरी वाली मांग को मान लिया है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि मैने डीएम को आदेश कर दिए हैं वह आप सब की लिस्ट बनाकर मेरे पास भेजेंगे और मैं योग्यता के अनुसार पीड़ित परिवारों के एक व्यक्ति को नौकरी देने का पूरा प्रयास करूंगा।

उम्र और शिक्षा के अनुसार इन सभी को नौकरी दी जाएगी और जो लोग वृद्ध हो चुके हैं उनके लिए पेंशन स्कीम भी लागू की जाएगी। अब तक 82 परिवारों में यह स्कीम लागू है और आने वाले दो-तीन दिनों में सभी परिवारों में यह स्कीम लागू कर दी जाएगी।कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि जिन लोगों के मकान अभी तक कच्चे हैं उन्हें पंजाब सरकार मकान बना कर देगी। हम आपको बता दें इन परिवारों में से 10 को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान मिल रहे हैं। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने 43 लोगों को मनरेगा कार्ड जारी किए हैं। तीन दिव्यांग लोगों को ट्राई साइकिल भी दी गई है।

Image Source: Tweeted by @capt_amarinder

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here