पंजाब में जहरीली शराब के सेवन से अपनी जान गंवाने वाले लोगों के परिवार के साथ पंजाब सरकार लगातार कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शुक्रवार को पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और उन्हें हरसंभव मदद का वचन दिया। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने घोषणा की कि पीड़ित परिवारों को अब 2-2 लाख की जगह 5-5 लाख की मदद दी जाएगी।
कैप्टन ने यह भी कहा कि जिन लोगों की आंखों की रोशनी चली गई है उन्हें भी 5-5 लाख की मदद दी जाएगी। कैप्टन ने पीड़ित परिवारों की नौकरी वाली मांग को मान लिया है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि मैने डीएम को आदेश कर दिए हैं वह आप सब की लिस्ट बनाकर मेरे पास भेजेंगे और मैं योग्यता के अनुसार पीड़ित परिवारों के एक व्यक्ति को नौकरी देने का पूरा प्रयास करूंगा।
उम्र और शिक्षा के अनुसार इन सभी को नौकरी दी जाएगी और जो लोग वृद्ध हो चुके हैं उनके लिए पेंशन स्कीम भी लागू की जाएगी। अब तक 82 परिवारों में यह स्कीम लागू है और आने वाले दो-तीन दिनों में सभी परिवारों में यह स्कीम लागू कर दी जाएगी।कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि जिन लोगों के मकान अभी तक कच्चे हैं उन्हें पंजाब सरकार मकान बना कर देगी। हम आपको बता दें इन परिवारों में से 10 को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान मिल रहे हैं। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने 43 लोगों को मनरेगा कार्ड जारी किए हैं। तीन दिव्यांग लोगों को ट्राई साइकिल भी दी गई है।
Image Source: Tweeted by @capt_amarinder