केंद्र सरकार द्वारा लाए नए कानून सीएए (नागरिकता संशोधन कानून) का विरोध प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस मुद्दे पर पूरी इंडियन फिल्म इंडस्ट्री भी दो हिस्सों में बटती नजर आ रही है। कुछ फिल्मी सितारे इस कानून का समर्थन कर रहे हैं तो कुछ इसका जोर-शोर से विरोध कर रहे हैं। बुधवार को साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार रजनीकांत ने इस कानून का समर्थन करते हुए अपनी चुप्पी तोड़ी है।
रजनीकांत ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, “सीएए से देश में रहने वाले मुसलमानों को कोई खतरा नहीं है। यदि उनको खतरा होता है तो उनके पक्ष में आवाज़ उठाने वाला मैं पहला व्यक्ति बनूंगा।” उन्होंने आगे कहा, “उन भारतीय मुसलमानों को कैसे देश से बाहर निकाला जा सकता है, जिन्होंने पार्टिशन के दौरान खुद भारत में रहने का निर्णय लिया था।”
रजनीकांत ने यह भी कहा कि सीएए को लेकर कुछ राजनैतिक पार्टियां अपने निजी फायदे के लिए लोगों को भड़का रही हैं। उन्होंने सीएए के अलावा एनपीआर (राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर NPR) को भी बेहद जरूरी बताया है। उन्होंने कहा कि एनपीआर के जरिए देश में बाहर से आने वाले लोगों की पहचान की जा सकेगी। केंद्र सरकार पहले ही साफ कह चुकी है कि इस कानून से देश के नागरिकों पर कोई असर नहीं पड़ेगा। जनता अपने नेता की बात सुने या ना सुने, लेकिन उम्मीद है वे अपने सुपरस्टार की बात पर जरूर गौर करेंगे।
Image Attribution: Dani Charles, Silverscreen Media Inc. (https://silverscreen.in) [CC BY-SA]