हम बचपन से ही सुनते आए है कि मानव शरीर में दो किडनी पाई जाती है। ऐसे में यदि कोई तीन किडनी होने की बात कहे तो अचंभा होना स्वाभाविक है। हाल ही में ब्राज़ील में एक ऐसा वाक्या देखने को मिला है, जिसमें एक व्यक्ति के शरीर में तीन किडनी (3 Kidneys) पाई गए है। हैरानी की बात ये है कि ये तीनों ही किडनी बिल्कुल ठीक तरह से काम कर रही है। ‘द न्यू इंग्लैंड जर्नल ऑफ मेडीसिन’ (The New England Journal of Medicine) ने तीन किडनी की फोटो ट्वीटर पर पोस्ट भी की है।
A 38-year-old man presented with low back pain associated with a herniated disk. A computed tomographic scan incidentally showed the presence of three kidneys.
— NEJM (@NEJM) May 9, 2020
खबर के मुताबिक 38 वर्षीय एक शख्स को कमर दर्द की शिकायत थी, जिसके इलाज के लिए वह डॉक्टर के पास पहुंचा। डॉक्टर ने उस व्यक्ति का सीटी स्कैन किया और उसके बाद ये चौंकाने वाली तस्वीर सामने आई। अच्छी बात ये है कि उस शख्स को इस तीसरी किडनी (3 Kidneys) के कारण कोई परेशानी नहीं हो रही थी। उसे केवल स्लिप डिस्क की समस्या थी, जो दवाइयों और एक्सरसाइज से ठीक हो सकती है।
कुछ लोग ऐसा भी सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा कैसे हो सकता है। जानकारों के मुताबिक जब गर्भाव्स्था के दौरान भ्रूण की एक किडनी दो हिस्सों में बंट जाती है तो ऐसा होना मुमकिन है। इस तीसरी किडनी से शरीर में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिलते और बेजवह इसे निकालने की जरूरत भी नहीं होती है। हालांकि मेडिकल साइंस में ये रेयरेस्ट ऑफ रेयर केस में गिना जाता है।