अयोध्या में राममंदिर निर्माण की नींव रखे जाने के बाद अब उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर मिली 5 एकड़ की जमीन पर ट्रस्ट द्वारा जल्द जनसुविधा के लिए एक अस्पताल के शिलान्यास की तारीख तय करेगा। इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन ट्रस्ट ओर से निर्णय लिया गया है कि मस्जिद के लिए मिली जमीन पर मस्जिद की जगह जनसुविधाओं जैसे- अस्पताल, पुस्तकालय आदि का शिलान्यास किया जाएगा।
न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन ट्रस्ट के सचिव और प्रवक्ता अतहर हुसैन ने बताया कि अयोध्या जिले के धन्नीपुर गांव में मस्जिद के लिए मिली 5 एकड़ की जमीन पर अस्पताल, लाइब्रेरी, सामुदायिक रसोईघर और रिसर्च सेंटर बनाया जाएगा। यह सभी चीजें जनता की सुविधा के लिए होंगी और जनता को सहूलियत देने का काम करेंगी।
वक्फ बोर्ड की ओर से ये भी कहा गया है कि इसके शिलान्यास के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी न्योता भेजा जाएगा। हालांकि हाल ही में योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि वह मस्जिद के शिलान्यास में नहीं जाएंगे। लेकिन सुन्नी वक्फ बोर्ड ने उम्मीद जताई है कि सीएम योगी शिलान्यास के कार्यक्रम में जरूर शिरकत करेंगे।