दुश्मनों के टैंक को तबाह करने वाली तथा भारतीय सेना के लिए वरदान साबित होने वाली तीसरी पीढ़ी की मिसाइल NAG का आज सफल परीक्षण किया गया। रक्षा अनुसंधान तथा विकास संगठन ने गुरुवार को इस मिसाइल का परीक्षण किया। परीक्षण में इस मिसाइल ने वे सारे कारनामे कर दिखाए जिनके लिए उस पर विश्वास जताया जा रहा था। इस मिसाइल ने अपने लक्ष्य पर सटीक निशाना लगाया है और परीक्षण के लिए रखे गए टैंक के परखच्चे उड़ा दिया हैं। यह परीक्षण सुबह 6:45 बजे किया गया।
First Visual : Final user trial of 3rd generation Anti Tank Guided Missile (ATGM) #NAG was carried out today at 0645 hrs from Pokhran range. Watch @indiatvnews for full report.@DefenceMinIndia @DRDO_India @adgpi pic.twitter.com/w6486vusQ1
— Manish Prasad (@manishindiatv) October 22, 2020
NAG मिसाइल इस तकनीक के द्वारा तैयार की गई है जिसकी सहायता से रात या दिन किसी भी समय में दुश्मनों के टैंक को ध्वस्त किया जा सकता है। सूत्रों के अनुसार इस मिसाइल में ऐसी तकनीक है कि एक बार निशाना लगाने के बाद यदि भूल जाया जाये, तो निशाना खुद-ब-खुद लगता रहेगा। नाग के कई सफल परीक्षण पहले भी किये गये है. 2017, 2018 और 2019 में भी नाग मिसाइल के सफल परीक्षण किये गये हैं। हर बार इसका रेंज बढ़ाकर परीक्षण किया जाता है। सैन्य सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इस मिसाइल प्रोजेक्ट की लगात 350 करोड़ रुपये से अधिक है। यह मिसाइल चीन के किसी भी बेहद ताकतवर टैंक को ध्वस्त करने के लिए काफी है।
#WATCH आज नाग मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया। परीक्षण के लिए एक पुराने टैंक को टारगेट बनाया गया। pic.twitter.com/UaSyPP8fvc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 22, 2020