सुब्रमण्यम स्वामी ने बताया भारत में हुए युद्धों का इतिहास, बोले 16 मई को शुरू हुआ हिंदुत्व के लिए युद्ध

भारतीय जनता पार्टी से राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने अपने ट्वीट में बताया कि भारत में कब और कैसे युद्ध हुए? उन्होंने इस ट्वीट में यह भी लिखा कि 16 मई 2014 को हिंदुत्व के लिए युद्ध शुरू हुआ।

0
958

अपनी हिंदुत्ववादी छवि के कारण विवादों में रहने वाले और हिंदुत्ववादी विचारधारा वाले लोगों के लिए एक प्रेरणास्रोत की तरह कार्य करने वाले सुब्रमण्यम स्वामी ने अपने ट्विटर से एक ट्वीट किया है। इस ट्वीट में सुब्रमण्यम स्वामी ने बताया कि भारत को किस तरह से आजादी मिली? भारत को कितने युद्धों का सामना करना पड़ा? लेकिन यह तो सामान्य बात है, तो फिर विवाद किस बात के लिए खड़ा हो रहा है?

सुब्रमण्यम स्वामी ने अपने ट्वीट में लिखा, “ब्रिटिश साम्राज्यवाद से भारत की मुक्ति का पहला युद्ध 1857 में हुआ था। दूसरा युद्ध 21 अक्टूबर 1943 को हुआ था। देश के अंदर गुप्त पश्चिमीकरण से मुक्ति का तीसरा युद्ध 15 अगस्त 1947 को शुरू हुआ था। 16 मई 2014 को हिंदुत्व के लिए युद्ध शुरू हुआ था।”

“The First War of India’s liberation from the overt British Imperialism was in 1857. The Second War was on October 21, 1943. The Third War of Liberation from internal covert Westernisation began on August 15, 1947 and for Hindutva on May 16, 2014.”

अपनी हिंदुत्ववादी छवि के कारण सुब्रमण्यम स्वामी को बहुत पसंद भी किया जाता है और बहुत सारे लोग उनका विरोध भी करते हैं। सार्वजनिक मंचो पर वह असदुद्दीन ओवैसी के साथ विवाद भी करते हैं। वर्तमान में सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या मामले में सामने आए थे। उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस मामले में सीबीआई जांच कराने की मांग की थी। जबसे सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या की है, तब से लेकर आज तक सुब्रमण्यम स्वामी लगातार यह कहते आए हैं कि सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या में बहुत सारे लोगों का हाथ है।

Image Attribution: Rashmirparida / CC BY-SA

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here