गणतंत्र दिवस के दिन देश की राजधानी दिल्ली में हुई हिंसा के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक्शन में आ गए हैं और उन्होंने डीएम समेत एसपी को आदेश दिया कि गाजीपुर बॉर्डर को जल्द से जल्द खाली कराया जाए और वहां मौजूद सभी किसानों को वहां से हटा दिया जाए। इसके बाद अब डीएम समेत सभी आला अधिकारी हरकत में आ गए हैं और उन्होंने कार्रवाई करना शुरू कर दिया है। बता दे पिछले कई समय से गाजीपुर बॉर्डर किसानों का अड्डा बना हुआ था, जहां पर रहकर वह केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन यूपी सीएम के आदेश के बाद अब वह ऐसा नहीं कर पाएंगे।
वहीं दूसरी ओर यूपी सीएम के आदेश के बाद गाजीपुर बॉर्डर पर सुरक्षा बल तैनात हो गए और किसी भी समय किसान नेता राकेश टिकैत की गिरफ्तारी हो सकती है। बता दे गाजीपुर बॉर्डर से ही किसान नेता राकेश टिकैत सारी गतिविधियां करते हैं। वहीं दूसरी ओर लाल किले में हुई हिंसा और गणतंत्र दिवस के दिन दिल्ली में हंगामे के बाद यूपी सरकार ने भी कई लोगों के खिलाफ देशद्रोह का केस दायर किया है, जिस पर जल्द ही कार्रवाई की जा सकती है।
हम आपको बता दे आज दिल्ली पुलिस ने भी कार्रवाई करते हुए लुकआउट नोटिस जारी किया था, जो किसान नेता राकेश टिकैत के पास पहुंच गया और उन्हें अपने अलावा अन्य नेताओं के भी पासपोर्ट और जरूरी कागजात पुलिस के सामने जमा कराने होंगे। अगर वह ऐसा नहीं करेंगे तो दिल्ली पुलिस उन पर कोई भी कार्रवाई कर सकती है। बता दे राकेश टिकैत के अलावा अन्य 36 नेताओं के खिलाफ भी देशद्रोह का मुकदमा दायर हो चुका है।