वाराणसी में अजीबो गरीब मामला आया सामने, पीएम मोदी के संसदीय कार्यालय को OLX पर बेचने को डाला

देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एक अजीब मामला सामने आया है। वाराणसी के कुछ शरारती लोगों ने पीएम मोदी के संसदीय कार्यालय को OLX पर बिक्री के लिए डाल दिया। इसकी कीमत 7 करोड़ 50 लाख रुपए रखी गई है।

0
633

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी में बने संसदीय जनसंपर्क कार्यालय को PMO बताकर OLX पर बेचने का विज्ञापन सामने आया है। जो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पूरे देश में चर्चा का विषय बना गया हैं। इतना ही नहीं पीएम के इस ऑफिस की कीमत बेचने के लिए साढ़े सात करोड़ रुपए तय कर दी गई है।

इस शख्स ने पोस्ट किया है ये विज्ञापन

दरअसल, वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जवाहर नगर स्थित संसदीय जनसंपर्क कार्यालय की यह फोटो गुरवार को वायरल हुई है। OLX के मुताबिक लक्ष्मीकांत ओझा नाम के शख्स ने इस विज्ञापन को पोस्ट किया है। इस विज्ञापन में चार फोटो पोस्ट किया गया है। तीन वर्तमान कार्यालय का है। एक रवींद्रपुरी की पुरानी तस्वीर है। हालांकि बीजेपी नेताओं ने कार्यालय के बिकने की पुष्टि नहीं की है।

स्पेस ऐरिया 6500 स्क्वायर फीट

बता दें कि इस विज्ञापन के मुतबिक, पोस्ट में भवन का स्पेस ऐरिया 6500 स्क्वायर फीट बताया गया है। इसके साथ ही दो फ्लोर के भवन में 4 बेडरूम का दावा किया गया है। साथ ही इसकी कीमत 7 करोड़ 50 लाख रुपए रखी गई है।

OLX ने दी प्रतिक्रिया

इस बीच एक यूजर ने पीएम मोदी के संसदीय कार्यालय के OLX पर बिकने की बात ट्वीट की और अपने इस ट्वीट के साथ ओएलएक्स को टैग भी किया। यूजर के इस ट्वीट पर ओएलएक्स ने जवाब देते हुए लिखा कि प्रिय OLX उपयोगकर्ता आपको हुई असुविधा के लिए हम खेद व्यक्त करते हैं। हमने अपने संबंधित टीम के साथ डिटेल साझा किया है। हमारे विशेषज्ञ द्वारा उचित कार्रवाई की जा रही है। अगर आपको कोई अधिक जानकारी चाहिए तो आप हमें डायरेक्ट मेल कर सकते हैं। आपके धैर्य और सहयोग के लिए शुक्रिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here