लगातार NEET और JEE परीक्षा को लेकर सरकार को घिरती हुई नजर आने वाली कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी अब एक बार फिर मोदी सरकार पर आक्रामक हो चुकी हैं। गिरती अर्थव्यवस्था और चीन के साथ सीमा विवाद को लेकर कांग्रेस लगातार मोदी सरकार पर हमले बोल रही है। अब कांग्रेस ने विद्यार्थियों को भी दामन थाम लिया है।
प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा, “एसएससी और रेलवे ने कई सारी परीक्षाओं के परिणाम सालों से रोक रखे हैं। किसी का रिजल्ट अटका हुआ है तो किसी की परीक्षा। कब तक सरकार युवाओं के धैर्य की परीक्षा लेगी? सरकार युवाओं को भाषण नहीं नौकरी चाहिए!”
SSC और रेलवे ने कई सारी परीक्षाओं के परिणाम सालों से रोक कर रखे हैं। किसी का रिजल्ट अटका हुआ है, किसी की परीक्षा।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) September 1, 2020
कब तक सरकार युवाओं के धैर्य की परीक्षा लेगी, कब तक?
युवाओं की बात सुनिए सरकार।
युवा को भाषण नहीं नौकरी चाहिए।#speakupforSSCRaliwaystudents#SSCdeclareCGLresults
ट्विटर पर लगातार #SSCdeclaerCGLresult नाम से एक मुहिम चलाई जा रही है। जिसे अब प्रियंका गाँधी का साथ मिल चुका है। इससे पहले प्रियंका ने सुबह डॉ कफील खान की रिहाई पर देश को बधाई दी थी। उन्होंने कहा था, “आज इलाहाबाद हाई कोर्ट ने #drkafeelkhan के ऊपर से रासुका हटाकर उनकी तत्काल रिहाई का आदेश दिया। आशा है कि यूपी सरकार डॉ कफील खान को बिना किसी विद्वेष के अविलंब रिहा करेगी। डॉ कफील खान की रिहाई के प्रयासों में लगे तमाम न्याय पसंद लोगों व उप्र कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को मुबारकबाद!”
आज इलाहाबाद हाई कोर्ट ने #drkafeelkhan के ऊपर से रासुका हटाकर उनकी तत्काल रिहाई का आदेश दिया।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) September 1, 2020
आशा है कि यूपी सरकार डॉ कफील खान को बिना किसी विद्वेष के अविलंब रिहा करेगी।
डॉ कफील खान की रिहाई के प्रयासों में लगे तमाम न्याय पसंद लोगों व उप्र कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को मुबारकबाद
Image Attribtution: Wikipedia