कोरोना संक्रमण के कम होते प्रभाव के बाद अब लगातार कई फिल्में रिलीज होने वाली हैं। दर्शकों का उत्साह भी इन फिल्मों को देखने के लिए बढ़ता जा रहा है। एसएस राजामौली निर्देशित फिल्म ‘RRR’ का दर्शकों को काफी लंबे समय से इंतजार था। कुछ दिन पहले ही फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान किया गया और इस फिल्म का टीजर भी लॉन्च कर दिया गया है। बताया जा रहा है इस फिल्म में दक्षिण भारत और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के कई दिग्गज कलाकार काम करने वाले हैं। फिल्म में अजय देवगन, आलिया भट्ट, जूनियर एनटीआर और राम चरण नज़र आएंगे। आपको बता दें कि इस फिल्म के निर्देशक समेत सभी कलाकारों ने फिल्म का टीजर अपने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर किया है। टीज़र में जूनियर एनटीआर, राम चरण और अजय देवगन युद्धा के मैदान में नज़र आ रहे हैं तो वहीं आलिया की बस एक झलक दिखाई गई है। वीडियो शेयर करते हुए आलिया ने अपने इंस्टाग्रम पर लिखा, ‘इंडिया के सबसे बड़े एक्शन ड्रामा में से एक ही झलक…।’
View this post on Instagram
आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले ही एसएस राजामौली ने फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान सोशल मीडिया के जरिए किया था। राजामौली ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए पोस्ट शेयर कर बताया था कि फिल्म RRR अब 7 जनवरी 2022 को रिलीज होगी। रिलीजिंग डेट के ऐलान के अलावा राजामौली ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का एक पोस्टर भी शेयर किया था जिसमें अजय देवगन, रामचरण, जूनियर एनटीआर और आलिया भट्ट नजर आ रहे हैं।