भारत के ‘उसैन बोल्ट’ बने श्रनिवास गौड़ा, अब खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने ट्रायल के लिए बुलाया दिल्ली

1
491

कर्नाटक के मुदबिद्री (मंगलुरु) में रहने वाले श्रीनिवास गौड़ा ने हाल ही में 1 फरवरी को कंबाला यानी बैलों के साथ होने वाली दौड़ में विश्व रिकॉर्ड दर्ज कर खुद को हर जगह सुर्खियों में ला दिया है। महज 100 मीटर की दूरी 9.55 सेकेंड में पूरी करने वाले श्रीनिवास गौड़ा को लोग भारत का उसैन बोल्ट कहने लगे हैं। ये चमत्कारी दौड़ पूरी करने के बाद श्रीनिवास गौड़ा हर किसी की नजरों में आ गए हैं। श्रीनिवास की खबर सुनने के बाद अब खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने उनके लिए बडा ऐलान कर दिया है।

श्रीनिवास की प्रतिभा को निखारने के लिए किरेन रिजिजू ने ट्रायल के लिए उन्हें दिल्ली बुला लिया है। खेलमंत्री किरण रिजिजू ने ट्वीट करके कहा, “मैं श्रीनिवास को भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) के शीर्ष कोच द्वारा ट्रॉयल के लिए बुलाऊंगा। ओलिंपिक के मानकों, खासकर एथलेटिक्स, के बारे में लोगों की जानकारी कम होती है। हालांकि मानव शक्ति और उसका धैर्य कई बार ओलिंपिक के मानकों से बेहतर होता है, लेकिन जानकारी के अभाव में प्रतिभाएं सामने नहीं आ पाती। मेरी कोशिश होगी कि भारत में कोई भी प्रतिभा छूट न जाए।”

गौरतलब है कि श्रीनिवास की दौड़ की वीडियो सोशल मीडिया पर हर जगह वायरल हो रही है। 100 मीटर की दूरी 9.55 सेकेंड में पूरी करने के अलावा उन्होनें 145 मीटर की दौड़ 13.62 सेकेंड में पूरी की थी। गौड़ा ने 100 मीटर की दूरी महज 9.55 सेकेंड में पूरी की, जो कि उसेन बोल्ट के रिकॉर्ड टाइमिंग से .03 सेकेंड कम है। अब देखना होगा कि दिल्ली आने के बाद गौड़ा क्या और बड़ा कारनामा कर दिखा पाने में कामयाब हो पाते है।

Image Source: Twitted by @KirenRijiju

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here