गुटखे व तंबाकू उत्पादों की बिक्री पर सख्त श्रीगंगानगर पुलिस, विक्रेताओं पर होगी कानूनी कार्यवाही

0
532

राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में कोरोना वायरस से लड़ने के लिए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद दिखाई दे रहा है। देशभर में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए जिले में संक्रमण से बचाव हेतु जो बन पड़ रहा है, वह सब किया जा रहा है। प्रदेश में कोरोना की वजह से लॉकडाउन है लेकिन आमजन की परेशानी को देखते हुए सरकारी दिशानिर्देशों के अनुसार कुछ खाद्य पदार्थों की दुकान खुल रही है। जिसमें किराना स्टोर्स भारी मात्रा में शामिल हैं।

गौरतलब है कि किराना स्टोर पर सिर्फ रोजमर्रा की खाद्य आपूर्ति का सामान ही नहीं बल्कि कई और भी तरह के सामान मिलते हैं जिन्हें रोजमर्रा की जरूरतों में शुमार नहीं किया जाता है। जिसमें गुटखे व तम्बाकू उत्पाद भी शामिल हैं। गुटखे व तम्बाकू उत्पादों का सेवन करने के बाद लोग यहां-वहां थूकते हैं जिससे गंदगी होती है जो कई बीमारियों को जन्म देती है। इसे देखते हुए जिले में पुलिस प्रशासन ने गुटखे व तम्बाकू उत्पाद की बिक्री पर लगाम कसने की तैयारी कर ली है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले में कही भी यदि पान, गुटखा व अन्य तम्बाकू उत्पादों की बिक्री करने की शिकायत मिलती है तो उन दुकानदारों पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी। पुलिस का मानना है कि गुटखा-तम्बाकू अदि चबाने के बाद सार्वजनिक स्थानों या आसपास इलाके में थूकने से कोरोना जैसी बीमारी के चलते भयंकर परिणाम सामने आ सकते हैं। इसलिए जिले में इस प्रकार के उत्पादों की बिक्री करने की दुकानदारों को अनुमति नहीं दी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here