इन दिनों अमेज़ॉन प्राइम(Amazon prime), नेटफ्लिक्स(Netflix) और ऑल्ट बालाजी जैसे ओटीटी प्लेटफोर्म बॉक्स ऑफिस को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। इनकी स्टोरी और कंटेन्ट हर तरह से फिल्मों से बेहतर होता है। ‘स्पेशल 26’(Special 26) और ‘बेबी’(Baby) जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके नीरज पांडे अपना डिजिटल डेब्यू के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। उन्हीं के डायरेक्शन में बनी वेब सीरीज़ ‘स्पेशल ओप्स’ का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है।
इस वेब सीरीज़ में इंटेलिजेंस ब्यूरो और रॉ एजेंट की कहानी दिखाई जाएगी कि आखिर किस तरह ये अंडरकवर एजेंट देश की रक्षा में अहम भूमिका निभाते हैं। ट्रेलर में दिखाया गया है कि 2001 में दिल्ली में मौजूद संसद भवन पर आतंकी हमला होता है। इस आतंकी हमले में शामिल 5 लोग मारे जा चुके होते हैं, लेकिन पूरे हमले का मास्टरमाइंड भी आजाद घूम रहा होता है। रॉ ऑफिसर हिम्मत सिंह को उस छठे आदमी की तलाश होती है, जिसने यह पूरा प्लान तैयार किया होता है। उस आदमी की तलाश 12 देशों में की जाती है।
इस वेब सीरीज़ में के के मेनन लीड रोल में नज़र आएंगे, जो हिम्मत सिंह का किरदार निभा रहे हैं। इसके अलावा शरद केलकर, विनय पाठक, दिव्या दत्ता, करण टैक्कर, शय्यामी खेर आदि कलाकार भी इसमें देखने को मिलेंगे। यह सीरीज़ हॉट स्टार(Hotstar) वीआईपी पर 17 मार्च को स्ट्रीम की जाएगी। इस सीरीज़ में कुल 8 एपिसोड होंगे।