बॉलीवुड में कुछ दिन पहले एक्ट्रेस एवं मंडल लुविना लौध ने महेश भट्ट के भांजे की पत्नी होने का दावा किया था और उनपर ड्रग्स बेचने और उत्पीड़न के आरोप लगाए थे, इसी पर अब महेश भट्ट के लीगल टीम ने एक बयान जारी किया है और सारे आरोपों को गलत बताया है। महेश भट्ट की टीम ने इसके साथ ही इसपर कारवाई करने की बात भी कही है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मॉडल लुविना मॉडल ने इंस्टाग्राम पर महेश भट्ट के खिलाफ एक वीडियो जारी किया था, जिसमें वो महेश भट्ट के भांजे की पत्नी होने का दावा कर रही, इसके साथ ही यह आरोप भी लगा रही है कि और उनके पति और महेश भट्ट मिलकर बॉलीवुड में ड्रग्स का व्यापार करते हैं।
लुविना ने अपने वीडियो में यह भी कहा था कि सच्चाई पता चलने पर जब उसने अपने पति के खिलाफ तलाक की याचिका दायर की तो महेश भट्ट ने उसे काफी डराया और धमकाया था, जिसकी वजह से अब उसकी जान को खतरा है। मॉडल ने अपने वीडियो में महेश भट्ट को डॉन कहते हुए आरोप लगाया था, जिसपर अब महेश भट्ट की टीम ने एक औपचारिक बयान जारी किया है।
महेश भट्ट की टीम ने अपने बयान में कहा कि लवीना लोध की ओर से जारी किए गए वीडियो के बारे में, हम अपने क्लाइंट महेश भट्ट की ओर से सभी आरोपों को खारिज करते हैं। इसके साथ ही बता दे ऐसे आरोप न केवल गलत हैं, बल्कि मानहानि करने वाले भी हैं। हमारे क्लाइंट कानून के अनुसार अब इस पर कदम भी उठाएंगे।
हम आपको बता दें इससे पहले भी महेश भट्ट पर सुशांत केस में रिया चक्रवर्ती के साथ संबंध होने की बात सामने आई थी, जिस पर उनकी बेटी पूजा भट्ट ने अपनी सफाई देते हुए कहा था कि यह सब उनके परिवार को बदनाम करने के लिए किया जा रहा है, लेकिन इस बार इन आरोपों का खंडन महेश भट्ट की टीम ने किया है, हालांकि डायरेक्टर महेश भट्ट ने खुद से इस मामले पर कोई बयान नहीं दिया है।