कानपुर हत्याकांड के बाद तमाम विपक्षी पार्टियां उत्तर प्रदेश की सरकार पर हमला बोल रही हैं इसी श्रृंखला में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधा है। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा, “यूपी में सत्ता और अपराधी का गठजोड़ बीभत्स दौर में है।” इसके अलावा अखिलेश यादव ने यह भी कहा, “पुलिस वालों पर हमला करने वाले दुर्दांत अपराधी पर अभी तक कोई भी कार्रवाई उत्तर प्रदेश सरकार ने नहीं की है।”
और पढ़ें: अमित शाह के बयान पर अखिलेश यादव ने साधा निशाना
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस घटना पर ट्वीट किया और ट्वीट में लिखा, “उत्तर प्रदेश में सत्ता व अपराध के गठजोड़ के उस दौर में है जहां ना तो पुलिसकर्मियों पर हमला करने वाले दुर्दांत अपराधी पर कोई कार्यवाही हुई है और ना ही उस अधिकारी पर जिस की संलिप्तता का प्रमाण चतुर्दिक उपलब्ध है। आश्चर्य की बात तो यह है कि ऐसे में तथाकथित निष्पक्ष जांच भी उससे करवाई जा रही है जो खुद कठघरे में हैं।”
विकास दुबे का साथी अमर दुबे का हुआ एनकाउंटर
कानपुर हत्याकांड के बाद अभी तक विकास दुबे तो उत्तर प्रदेश पुलिस के हाथ नहीं लगा है। लेकिन बुधवार की सुबह विकास दुबे के साथी अमर दुबे को यूपी एसटीएफ की टीम ने हमीरपुर में मार का ढेर कर दिया। यह बताया जा रहा है की अमर दुबे विकास दुबे का दांया हाथ कहा जाता था। इस हत्याकांड के वांछित अभियुक्तों के वायरल पोस्टर में अमर दुबे का नाम पहले नंबर पर था। अमर दुबे विकास दुबे का रिश्ते में भतीजा लगता था। अमर दुबे पर चौबेपुर थाने में 5 मुकदमे दर्ज हैं और इसके अलावा भी कई मुकदमे दर्ज होने की बात कही जा रही है।