जल्द ही टीवी पर लॉन्च होगा तारक मेहता शो का एनिमेटेड वर्जन, बच्चों के लिए बनाया जा रहा है ये शो

बहुत सारे लोग तारक मेहता का उल्टा चश्मा कार्यक्रम में दया बेन को मिस कर रहे हैं। लेकिन तारक मेहता का उल्टा चश्मा के दर्शकों के लिए बड़ी खुशखबरी आ चुकी है यह कार्यक्रम अब एनिमेटेड वर्जन में बच्चों के लिए लांच किया जा रहा है। जो भी किरदार वर्तमान में तारक मेहता का उल्टा चश्मा में देखते हैं उन सभी किरदारों को इसमें एनिमेटेड रूप से दिखाया जाएगा।

0
432

तारक मेहता का उल्टा चश्मा अपने आप में एक मशहूर और बहुत लोकप्रिय टीवी कार्यक्रम है। देश भर में और देश से बाहर भी बहुत सारे लोग इस कार्यक्रम को पसंद करते हैं। दर्शकों का मानना है कि इस कार्यक्रम के सभी किरदार अपने आप में महत्वपूर्ण है और उन्हें देखने पर हमें काफी अच्छा लगता है। वर्तमान में तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो से दयाबेन जा चुकी है, रोशन सिंह सोढ़ी भी रिप्लेस हो चुके हैं लेकिन अब इसके दर्शकों के लिए एक बड़ी खबर आ रही है।

सोनी ये पर बहुत जल्द खास बच्चों के लिए सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा का एनिमेटेड वर्जन, “तारक मेहता का छोटा चश्मा” शुरू किया जा रहा है। इस कार्टून शो में दयाबेन, जेठालाल, टप्पू, बापूजी, पोपटलाल और शो के सभी किरदारों का एनिमेटेड वर्जन देखने को मिलेगा।एक कार्टून के रूप में “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” के प्रोडूसर असित मोदी “तारक मेहता है छोटा चश्मा” को लेकर आ रहे है।

इस बारे में आजतक से बातचीत करते हुए असित मोदी ने बताया, “मेरे शो को 13 साल हो गए है।मेरा ये एक सपना था कि बच्चों के लिए हम एनीमेशन के रूप में इस शो को लाएं। मैं बहुत समय से सोच रहा था मेरे शो का एनिमेटेड वर्जन लाने का वो भी खासकर बच्चों के लिए। ये सपना हमारा सोनी ये चैनल के एसोसिएशन के साथ पूरा हुआ।” असली शो में से भले ही दयाबेन जा चुकी हैं लेकिन इस एनिमेटेड कार्यक्रम में आपको दयाबेन दोबारा देखने को मिलेंगी। इस प्रोग्राम में छोटी टप्पू सेना भी देखने को मिलेगी। और इसमें कोई भी किरदार कार्यक्रम छोड़कर जाएगा ऐसी टेंशन भी नहीं है क्योंकि सभी किरदार एनिमेशन के द्वारा बनाए जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here