पाक अधिकृत कश्मीर यानि पीओके भारत का अभिन्न अंग है या नहीं, इस बात को भले ही पड़ोसी मुल्क हमेशा से नकारता आया हो लेकिन केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा सरकार ने हमेशा से पीओके को भारत का हिस्सा ही माना है। पीएम मोदी के ‘अखंड भारत’ के सपने में पाक अधिकृत कश्मीर को भारत का हिस्सा बनाना सबसे ऊपर है। इस कड़ी की शुरुआत भी हो चुकी है। भारतीय मौसम विभाग ने पहली बार पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) का वेदर बुलेटिन जारी किया है।
मौसम विभाग के बुलेटिन में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के साथ अब गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद के मौसम का हाल भी बताया है। पीओके को लेकर भारत का रुख किस तरह से स्पष्ट है, इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि मौसम विभाग ने ये बुलेटिन तब जारी किया है जब पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने गिलगित और बाल्टिस्तान में इसी हफ्ते चुनाव की घोषणा की है। सीधे तौर पर ही न सहीं, लेकिन भारत ने पाक अधिकृत कश्मीर को लेकर अपना स्टैंड क्लीयर कर दिया है।
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक आईएमडी के डायरेक्टर जनरल मृत्युंजय मोहपात्रा ने बताया है कि आईएमडी पूरे जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लिए बुलेटिन जारी करता है। हम अब गिलगित, बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद के लिए भी बुलेटिन जारी कर रहे हैं, क्योंकि ये भारत का हिस्सा हैं।
गौरतलब है कि कुछ ही समय पहले विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान से जम्मू कश्मीर, लद्दाख और गिलगित-बाल्टिस्तान में अवैध कब्जों को खाली करने के लिए कहा था। वहीं अब मौसम विभाग के इस बुलेटेन ने पाकिस्तान को बता दिया कि पीओके को भारत अपना अभिन्न हिस्सा मानता है। साथ ही भारत ने स्पष्ट कर दिया है कि इस विषय पर आने वाले समय में और भी कड़ा रुख अपनाया जा सकता है।