सोनू सूद देंगे अब गरीब छात्रों को स्कॉलरशिप, अपनी माँ के दिए आदेश को करेंगे अब पूरा!

बॉलीवुड के मसीहा सोनू सूद लोगों की मदद लगातार करते ही जा रहे हैं, और अब उन्होंने उन गरीब बच्चों को स्कॉलरशिप देने का फैसला किया है, जो अपनी पढ़ाई का खर्चा नहीं उठा पा रहे हैं।

0
625

बॉलीवुड से लेकर आम लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाने वाले ऐक्टर सोनू सूद एक बार फिर से अब बच्चों की मदद के लिए सामने आ गए हैं। इस बार सोनू सूद अपनी मां के नाम पर स्कॉलरशिप देकर बच्चों की मदद करेंगे। दरअसल सोनू को कुछ ऐसे बच्चों के बारे में पता चला था, जो कि अपने ऑनलाइन क्लास नहीं कर पा रहे हैं, क्योंकि ना तो उनके पास फीस है, ना उनके पास ऑनलाइन क्लास अटेंड करने के लिए कोई संसाधन है, इसी बात को जानकर सोनू सूद ने अपनी मां के नाम पर एक स्कॉलरशिप बांटने की योजना बनाई है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस योजना के बारे में सोनू ने बताया कि मैंने देशभर की कुछ यूनिवर्टीज से समझौता किया है, ताकि वह मेरी मां प्रोफ़ेसर सरोज सूद के नाम पर इन गरीब बच्चों को स्कॉलरशिप दें। मैं पंजाब के मोंगा जिले में फ्री में पढ़ा करता था और मेरी माँ ने कहा था कि मैं भी इस काम को आगे लेकर जाऊँ।

सोनू सूद ने आगे अपने इस नए प्रोजेक्ट पर बताया कि यह वजीफा मेडिसिन, इंजिनियरिंग, आर्टिफिशल इंटेलिजेंस, रोबॉटिक्स ऐंड ऑटोमेशन, साइबर सिक्यॉरिटी, डेटा साइंस, फैशन, जर्नलिजम और बिजनस स्टडीज जैसे पॉप्युलर कोर्सेज के लिए दिया जाएगा। उन्होंने कहा ऐसे स्टूडेंट्स जिनकी फैमिली इनकम सालाना 2 लाख रुपये से कम है, वे इस स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई कर सकते हैं लेकिन इसकी एक शर्त यह भी है कि बच्चों को अपनी पढ़ाई में अच्छा होना होगा, तभी उन्हें यह स्कॉलरशिप मिल पाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here