पूरे देश में पिछले दो महीने से लॉकडाउन लागू है और इसी कारण हज़ारों मजदूर अपने घर से दूर फंसे हुए है। मुंबई में भी इसी तरह हज़ारों प्रवासी मजदूर फंसे है, जिनको घर भेजने का जिम्मा भारतीय अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) ने उठाया है। खबरों के मुताबिक सोनू सूद अभी तक 12 हज़ार से अधिक लोगों को उनके घर तक पहुंचा चुके है। पिछले कुछ दिनों से लगातार सोनू सूद के इस नेक काम की खबरें आ रही है। सोशल मीडिया पर भी सोनू सूद की काफी तारीफें हो रही है।
भाई उस पैसे से किसी गरीब की मदद करना। 🙏 https://t.co/SI9MqVpRRe
— sonu sood (@SonuSood) May 25, 2020
इसी बीच खबर है कि बिहार के सिवान जिले में सोनू सूद की मूर्ति (Sonu Sood Idol) बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। एक यूज़र ने ट्वीटर पर सोनू सूद को टैग करते हुए लिखा, “बिहार का जिला सिवान जहां लोग आपकी मूर्ति बनवाने के तैयारी में। सलाम Sir बहुत बहुत प्यार आपको।” सोनू सूद ने इस ट्वीट का बड़ा ही मजेदार जवाब देते हुए लिखा, “भाई उस पैसे से किसी गरीब की मदद करना।”
मेरे प्यारे श्रमिक भाइयों और बहनों. अगर आप मुंबई में है और अपने घर जाना चाहते हैं तो कृपया इस नंबर पर कॉल करें
18001213711
और बताएं आप कितने लोग हैं, अभी कहाँ पर हैं और कहां जाना चाहते हैं. मैं और मेरी टीम जो भी मदद कर पाएंगे हम जरूर करेंगे.❣️— sonu sood (@SonuSood) May 25, 2020
सोनू सूद का यह ट्वीट उनके फैंस को बेहद पसंद आ रहा है। इस जवाब के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें भारत रत्न (Bharat Ratna) देने की मांग भी उठने लगी है। इसके अलावा कुछ लोग सोनू सूद को भगवान का दर्जा भी दे रहे है। हाल ही में सोनू सून ने एक इंटरव्यू में कहा था कि जब तक वे हर एक मजदूर को घर नहीं पहुंचा देते, उनका यह अभियान जारी रहेगा। सोनू ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर एक नंबर शेयर किया है और लिखा है कि यदि कोई मजदूर अपने घर जाना चाहे तो वे सीधे इस नंबर पर संपर्क कर सकता है।