लॉकडाउन के दौरान सोनू सूद (Sonu Sood) प्रवासी मजदूरों के लिए एक मसीहा बनकर सामने आए हैं। पिछले काफी समय से हर जगह उनके नेक कामों की तारीफ की जा रही है। हाल ही में सोनू सूद ने एक और ऐसा काम किया है, जिसे सुनकर आप भी उनकी तारीफ किए बगैर नहीं रह पाएंगे। तेलंगाना के यादावरी भुवनगिरी जिले में तीन बच्चें अपने माता-पिता की मौत के बाद पूरी तरह से अनाथ हो गए थे।
They are no longer orphans.
They will be my responsibility ❣️ https://t.co/pT0hQd4nCx— sonu sood (@SonuSood) July 31, 2020
एक यूज़र ने ट्वीटर पर सोनू सूद को टैग करते हुए इस बात की जानकारी दी। यूज़र ने यह भी बताया कि इन बच्चों का कोई नहीं है और सबसे बड़ा बच्चा अपने छोटे भाई-बहन की देखभाल कर रहा है। इसके बाद सोनू सूद ने ट्वीट किया, “ये तीनों बच्चे अनाथ नहीं हैं। ये अब मेरी जिम्मेदारी है।” सोनू सूद के अलावा तेलंगाना के एक मंत्री एराबेली दयाकार राव भी इन बच्चों की मदद के लिए आगे आए हैं।
सोनू सूद की ये दरियादिली उनके फैंस को काफी पसंद आ रही है। हाल ही में उन्होंने एक किसान को ट्रैक्टर गिफ्ट किया था, जिसके पास बैल खरीदने तक के पैसे नहीं थे। सूद के इस काम के बाद अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने उनकी जमकर तारीफ भी की थी।