सोनू सूद ने फिर किया एक बड़ा नेक काम, सुनकर आप भी कर देंगे तारीफ

हाल ही में एक यूज़र ने ट्वीटर पर बताया कि तेलंगाना में तीन बच्चों के माता-पिता की मौत के बाद वे अनाथ हो गए हैं। इसके बाद सोनू सूद उन बच्चों की मदद के लिए आगे आए हैं और उनकी जिम्मेदारी उठाने की बात कही है।

0
559

लॉकडाउन के दौरान सोनू सूद (Sonu Sood) प्रवासी मजदूरों के लिए एक मसीहा बनकर सामने आए हैं। पिछले काफी समय से हर जगह उनके नेक कामों की तारीफ की जा रही है। हाल ही में सोनू सूद ने एक और ऐसा काम किया है, जिसे सुनकर आप भी उनकी तारीफ किए बगैर नहीं रह पाएंगे। तेलंगाना के यादावरी भुवनगिरी जिले में तीन बच्चें अपने माता-पिता की मौत के बाद पूरी तरह से अनाथ हो गए थे।

एक यूज़र ने ट्वीटर पर सोनू सूद को टैग करते हुए इस बात की जानकारी दी। यूज़र ने यह भी बताया कि इन बच्चों का कोई नहीं है और सबसे बड़ा बच्चा अपने छोटे भाई-बहन की देखभाल कर रहा है। इसके बाद सोनू सूद ने ट्वीट किया, “ये तीनों बच्चे अनाथ नहीं हैं। ये अब मेरी जिम्मेदारी है।” सोनू सूद के अलावा तेलंगाना के एक मंत्री एराबेली दयाकार राव भी इन बच्चों की मदद के लिए आगे आए हैं।

सोनू सूद की ये दरियादिली उनके फैंस को काफी पसंद आ रही है। हाल ही में उन्होंने एक किसान को ट्रैक्टर गिफ्ट किया था, जिसके पास बैल खरीदने तक के पैसे नहीं थे। सूद के इस काम के बाद अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने उनकी जमकर तारीफ भी की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here