किर्गिस्तान में फंसे 3000 भारतीयों के लिए मसीहा बने सोनू, छात्र बिना शुल्क लौटेंगे भारत

सोनू सूद ने एक बार फिर दरियादिली दिखाई है। अब वह रूस के किर्गिस्तान में फंसे 3000 भारतीय मेडिकल छात्रों को भारत वापस ला रहे हैं। उन्हीं छात्रों में से एक सद्दाम खान ने बताया है कि हमें वापस लाने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है और सोनू सूद ने हमसे वादा किया है कि हमें किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना होगा।

0
433

कोरोना संक्रमण के चलते जब सभी नेता अपने घरों में बैठे थे। तब एक अभिनेता सोनू सूद अपनी पूरी ताकत के साथ उन मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाने के लिए तत्पर था। सोनू सूद एक बार फिर सुर्खियों में हैं क्योंकि वे रूस के किर्गिस्तान में फंसे हुए भारत के 3000 मेडिकल छात्रों को भारत वापस लाने की मुहिम छेड़ चुके हैं। छात्र सद्दाम ने बताया अभिनेता सोनू सूद, विधायक कुणाल सारंगी और सामाजिक कार्यकर्ता रेखा मिश्रा के अथक प्रयासों के बाद अब हम सभी अपने वतन वापस लौट सकेंगे।

और पढ़ें: शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से मिले सोनू सूद, इस बात को लेकर ट्वीटर पर जाहिर किया गुस्सा

हिंदुस्तान टाइम्स खबर के मुताबिक कुणाल सारंगी ने सोनू सूद को टैग करते हुए एक ट्वीट किया था। जिसके बाद सोनू सूद ने कुणाल सारंगी से संपर्क किया और उन्हें उपयुक्त मदद करने का भरोसा भी दिया। वीडियो देखने के बाद सोनू सूद ने उन छात्रों को वापस लाने के लिए पूरी ताकत लगा दी। छात्र सद्दाम खान ने एक ट्वीट करते हुए कहा, “हमें भारत लाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। अभिनेता सोनू सूद ने कहा है कि हमें इस यात्रा के लिए कोई भी शुल्क नहीं देना होगा।”

अभिनेता सोनू सूद ने इन छात्रों की वापसी के लिए कई ट्वीट किए। एक ट्वीट में सोनू सूद ने लिखा, “जल्दी आप को भारत वापस लाया जाएगा! ईश्वर हमारा मार्गदर्शन करें और आपके परिवार की दुआएं हमारे साथ रहें।” ऐसा पहली बार नहीं है कि सोनू सूद किसी की मदद कर रहे हैं। सोनू सूद ने लॉकडाउन के दौरान सड़कों पर उतर कर प्रवासी मजदूरों को निशुल्क उनके घर तक पहुंचाया था। अभिनेता सोनू सूद की मदद से प्रभावित होकर एक मजदूर ने अपनी वेल्डिंग की शॉप भी सोनू सूद के नाम पर खोली थी।

Image Source: Tweeted by @SonuSood

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here