कोरोना संक्रमण के चलते जब सभी नेता अपने घरों में बैठे थे। तब एक अभिनेता सोनू सूद अपनी पूरी ताकत के साथ उन मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाने के लिए तत्पर था। सोनू सूद एक बार फिर सुर्खियों में हैं क्योंकि वे रूस के किर्गिस्तान में फंसे हुए भारत के 3000 मेडिकल छात्रों को भारत वापस लाने की मुहिम छेड़ चुके हैं। छात्र सद्दाम ने बताया अभिनेता सोनू सूद, विधायक कुणाल सारंगी और सामाजिक कार्यकर्ता रेखा मिश्रा के अथक प्रयासों के बाद अब हम सभी अपने वतन वापस लौट सकेंगे।
और पढ़ें: शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से मिले सोनू सूद, इस बात को लेकर ट्वीटर पर जाहिर किया गुस्सा
हिंदुस्तान टाइम्स खबर के मुताबिक कुणाल सारंगी ने सोनू सूद को टैग करते हुए एक ट्वीट किया था। जिसके बाद सोनू सूद ने कुणाल सारंगी से संपर्क किया और उन्हें उपयुक्त मदद करने का भरोसा भी दिया। वीडियो देखने के बाद सोनू सूद ने उन छात्रों को वापस लाने के लिए पूरी ताकत लगा दी। छात्र सद्दाम खान ने एक ट्वीट करते हुए कहा, “हमें भारत लाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। अभिनेता सोनू सूद ने कहा है कि हमें इस यात्रा के लिए कोई भी शुल्क नहीं देना होगा।”
आज ज़ूम एप के माध्यम से @SonuSood सर से बात हुयी उन्होंने हर सम्भव मदद की बात कही॥
Thankyou @SonuSood sirHope for the best, Finger Crossed🤞🏻 #BringBackIndianStudentsFromKyrgyzstan @TSP_President @Live_Gyan @GangaRamGurjar_ @SurajKrBauddh @iammqh @DyolSingh pic.twitter.com/HY7H2yXVpB
— Anjum Ara Dolly (@DollyAnjum) July 16, 2020
अभिनेता सोनू सूद ने इन छात्रों की वापसी के लिए कई ट्वीट किए। एक ट्वीट में सोनू सूद ने लिखा, “जल्दी आप को भारत वापस लाया जाएगा! ईश्वर हमारा मार्गदर्शन करें और आपके परिवार की दुआएं हमारे साथ रहें।” ऐसा पहली बार नहीं है कि सोनू सूद किसी की मदद कर रहे हैं। सोनू सूद ने लॉकडाउन के दौरान सड़कों पर उतर कर प्रवासी मजदूरों को निशुल्क उनके घर तक पहुंचाया था। अभिनेता सोनू सूद की मदद से प्रभावित होकर एक मजदूर ने अपनी वेल्डिंग की शॉप भी सोनू सूद के नाम पर खोली थी।
Image Source: Tweeted by @SonuSood