Sondors ने लांच की इलेक्ट्रिक साइकिल्स, एक बार चार्ज करने पर चलेगी 95 किमी

0
557

दुनिया भर में इलेक्ट्रिक साइकिलों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। अब अमेरिका की प्रमुख इलेक्ट्रिक बाइक निर्माता कंपनी Sondors ने भारतीय बाजार में साइकिल्स की नई रेंज को पेश किया है। इसमें रॉकस्टार, क्रूजर और एलएक्स शामिल हैं। कंपनी ने इसकी ऑनलाइन बुकिंग भी शुरू कर दी है। उम्मीद है कि जल्द ही इन इलेक्ट्रिक साइकिल्स की डिलीवरी भी शुरू कर दी जाएगी। कंपनी ने इस साइकिल के फ्रेम में ही बैटरियों को शामिल किया है, जो कि इलेक्ट्रिक मोटर को पावर देते हैं। इसमें 1kWh की क्षमता का बैटरी प्रयोग किया गया है। इसमें कंपनी ने जो इलेक्ट्रिक मोटर प्रयोग किया है वो 1,500W की पावर और 160Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

इन साइकिलों में डुअल सस्पेंशन प्रयोग किया गया है जो कि खराब रास्तों पर भी आराम से चल सकता है। कंपनी ने रॉकस्टॉर मॉडल में एल्युमिनियम एलॉय व्हील और फ्रेम का प्रयोग किया है। इसमें 1 kWh की क्षमता का बैटरी इस्तेमाल किया गया है। कंपनी का दावा है कि यह साइकिल सिंगल चार्ज में तकरीबन 95 किलोमीटर तक चल सकती है। यह इलेक्ट्रिक साइकिल 45 किलोमीटर प्रतिघंटा तक की टॉप स्पीड प्रदान करती है। इसके अलावा इसमें इंटरनल केबल रूटिंग के साथ ही सैडल लाइटिंग और रिमोट से ऑपरेट होने वाले सीट दिए गए हैं। इसकी कीमत 2,499 डॉलर तकरीबन यानि 1,88,964 रुपये तय की गई है।

और पढ़ें: चीन से निपटने के लिए भारत ने लद्दाख में तैनात किए दुनिया के सबसे ताकतवर ‘भीष्म टैंक’

कंपनी ने दूसरे मॉडल्स में भी स्टाइल और डिजाइन को तरजीह दी है। इसमें भी उसी इलेक्ट्रिक मोटर और बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है। इसमें थोड़े पतले टायर दिए गए हैं, जो लांग रूट के लिए राइड को बेहतर बनाते हैं। इसके अलावा इसमें चौड़े हैंडलबार के साथ डिस्क ब्रेक्स भी दिए गए हैं। इसकी कीमत भी कंपनी ने महज 1,999 डॉलर ही तय की है। यहां पर साइकिलों की जो कीमत दी गई है वो कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार है, इसमें shiping charges शामिल नहीं हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here