बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना की जिंदगी हमेशा सुर्खियों में रहती थी। उन्होंने बॉलीवुड में नई आई अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया से शादी करके सभी को चौंका दिया था। वही जब वह उनसे अलग हुए तो यह खबर भी चर्चाओं का विषय बना था। राजेश खन्ना और डिंपल की पहली मुलाकात एक स्पोर्ट्स क्लब में हुई, थी जहां राजेश को बतौर चीफ गेस्ट बुलाए गए थे । राजेश ने यही पहली बार डिंपल कपाड़िया को देखा था और अपना दिल दे बैठे थे। दोनों ने एक दूसरे को 3 सालों तक डेट किया। इसके बाद डिंपल भी बॉलीवुड में आ गई और उन्होंने ऋषि कपूर के साथ फिल्म बॉबी में काम किया।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फिल्म बॉबी सुपरहिट हुई थी, जिसके बाद डिंपल को एक के बाद एक बड़ी फिल्में ऑफर हुई थी। लेकिन डिंपल ने फिल्में करने के बजाय राजेश खन्ना से शादी करना बेहतर समझा था। वहीं दूसरी ओर डिंपल और राजेश खन्ना की शादी की खबर से सभी चौक गए थे, क्योंकि राजेश और डिंपल की उम्र में 15 सालों का फ़ासला था, जहां शादी के समय डिंपल महज 16 साल की थी। वही राजेश खन्ना 30 साल के थे, लेकिन फिर भी दोनों ने एक दूसरे से शादी की और डिंपल फ़िल्मों से दूर हो गई। शादी के कुछ सालों बाद डिम्पल ने दो बेटियों को जन्म दिया, लेकिन बेटियों के जन्म के बाद राजेश खन्ना और डिंपल के बीच में लगातार विवाद बढ़ता गया और दोनों एक-दूसरे से अलग हो गए थे।
हम आपको बता दें डिंपल अपनी दोनों बेटियों को साथ लेकर अलग रहती थी, लेकिन जब उनकी बड़ी बेटी ट्विंकल खन्ना ने अभिनेता अक्षय कुमार से शादी की थी, तब अक्षय ने एक दमाद के तौर पर अपने साथ ससुर को साथ लाने का काम किया था। जी हां अक्षय ही वह इंसान थे, जिसकी वजह से दुबारा डिंपल और राजेश एक दूसरे के साथ रहने लगे। मिली जानकारी के अनुसार अक्षय राजेश खन्ना के काफी करीब थे, इसलिए उन्होंने अपने ससुर को मिलाने का काम किया था और उनके बीच में जो मतभेद था, उसे दूर किया। वही 18 जुलाई 2012 में राजेश खन्ना की मृत्यु हो गई, जिसके बाद डिंपल कपड़िया अपनी बेटी और दामाद के साथ ही रहती हैं।