आज भारत के गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यपाल अनिल बैजल तथा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ डेढ़ घंटे तक दिल्ली में तेजी से फैलते कोरोनावायरस पर चर्चा की। चर्चा में गृह मंत्री अमित शाह ने कई अहम फैसले लिए। इस चर्चा में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि दिल्ली के अस्पतालों में बेडों की कमी को देखते हुए केंद्र सरकार दिल्ली को रेलवे के 500 कोच मुहैया कराएगी जिन्हें पहले से ही आइसोलेशन वार्ड के रूप में बदला जा चुका है। आपको जानकर आश्चर्य होगा कि 30 मई 2020 को दिल्ली में कोरोनावायरस के 18549 मामले थे। वही अब बढ़कर 13 जून 2020 को 38958 हो गए हैं।
आप इससे अंदाजा लगा सकते हैं कि किस तेजी के साथ दिल्ली में कोरोना का संक्रमण फैल रहा है। पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो भी वायरल हो रही हैं जिसमें कहा जा रहा है कि शमशान घाट के अंदर शवों को जलाने तक की जगह नहीं है।
शाह केजरीवाल की चर्चा में लिए गए कुछ अहम फैसले
आज दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और गृह मंत्री अमित शाह के बीच जो मीटिंग हुई उसमें कुछ अहम फैसले लिए गए जो निम्न है-
1. इस मीटिंग में 2 दिन में दिल्ली में कोरोना टेस्ट को दोगुना किया जाएगा तथा 3 दिनों के अंदर ही टेस्ट को 6 गुना करने की बात कही गई है।
2. NCC, NSA तथा अन्य सामाजिक संस्थाओं को कोरोनावायरस से बचाव के लिए हेल्थ वॉलिंटियर के तौर पर जोड़ा जाएगा।
3. भारत सरकार दिल्ली को रेलवे के 500 कोच मुहैया कराएगी। जिन्हें पहले ही आइसोलेशन वार्ड में बदला जा चुका है। ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि दिल्ली के अस्पतालों में बेडों की भारी कमी है।
4. केंद्र सरकार के पांच वरिष्ठ अधिकारी दिल्ली सरकार में तैनात होंगे जो दिल्ली में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण पर नजर रखेंगे।
5. जिस स्थान पर कंटेनमेंट जोन होगा वहां पर रहने वाले सभी परिवारों की जांच की जाएगी।
इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने भी दिल्ली सरकार को फटकार लगाई थी क्योंकि दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले बहुत अधिक हैं और दिल्ली सरकार कोरोना संक्रमण से अपनी जनता को बचाने में तथा मरीजों का इलाज कराने में लगभग असफल होती दिखाई दे रही है।