अब तक 182 फिल्मों में मर चुका है यह अभिनेता, जब असलियत में हुआ मौत से सामना तो लोग कहने लगे एक्टिंग कर रहे हैं

बॉलीवुड की फिल्मों में विलेन का किरदार निभाने वाले आशीष विद्यार्थी एक बेहतरीन अभिनेता हैं। बताया जाता है कि लगभग 182 फिल्मों में बतौर विलेन के रूप में मारे जा चुके हैं। लेकिन जल असलियत में उनका सामना मौत से हुआ था तो लोग कह रहे थे कि यह तो एक्टिंग कर रहा है।

0
318

किसी फिल्म में हीरो और विलन दोनों ही किरदार जब बेहतरीन होते हैं तब यह फिल्म भी लोगों को पसंद आए लगती है। किसी भी फिल्म में यदि खलनायक का किरदार अच्छी तरह से ना निभाया जाए तो वह फिल्म लोगों को कम अच्छी लगती है। बॉलीवुड में बहुत सारे ऐसे अभिनेता हैं जिन्होंने खलनायकों का किरदार निभाया है। आज के इस लेख में हम आपको उस खलनायक के बारे में बताने वाले हैं जो अब तक फिल्मों में लगभग 182 बार मारा जा चुका है। जी हां इस खलनायक का नाम है आशीष विद्यार्थी… हिंदी फिल्मों के अलावा वे तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और बंगाली भाषा में बनी कई फिल्मों में काम कर चुके हैं।

फिल्मी करियर में 182 बार हुई है मौत

आशीष विद्यार्थी बॉलीवुड के एकमात्र ऐसे अभिनेता हैं जिनकी पूरे फिल्मी करियर के दौरान फिल्मों में लगभग 182 बार मौत हुई है। आशीष विद्यार्थी बॉलीवुड की फिल्मों में सबसे ज्यादा बार मरने वाले व्यक्ति हैं। फिल्म की एंडिंग में नायक या तो उन्हें मार देता है या फिर उन्हें पुलिस के हवाले कर देता है। 1942: अ लव स्टोरी, बर्फी, बाजी, सरदार, बिच्छू, सरदार, द्रोखल, नाजायज यह सभी कुछ ऐसी फिल्में हैं जिनमें आशीष विद्यार्थी ने मरने का नाटक  किया है। लेकिन इस अभिनय को देखकर आप अंदाजा लगा नहीं सकते कि आशीष विद्यार्थी इसमें नाटक कर रहे हैं।

जब हुआ मौत से सामना

आशीष विद्यार्थी की एक्टिंग ही ऐसी थी कि वे जब भी एक्टिंग करते तो लोग उन्हें देखते ही रह जाते। एक फिल्म की शूटिंग के दौरान आशीष विद्यार्थी को पानी में उतरना था। और डूबने की एक्टिंग करनी थी। आशीष विद्यार्थी पानी में उतरे लेकिन पानी ज्यादा होने के कारण वे उस में डूबने लगे। वहां पर मौजूद लोगों को ऐसा लगा कि आशीष विद्यार्थी डूबने की एक्टिंग कर रहे हैं लेकिन यह सच नहीं था। बल्कि विद्यार्थी डूब रहे थे। तब उस समय पुलिसकर्मी ने इस स्थिति को समझते हुए आशीष विद्यार्थियों को बचाया था।

आशीष विद्यार्थी की कुछ फिल्में

बिच्छू, जोरू का गुलाम, जाल, किस्मत, शिकार, जिम्मी, रक्तचरित्र, बर्फी, राजकुमार, बाजी, नाजायज, जीत, भाई, हसीना मान जाएगी, अर्जुन पंडित, जानवर,दौड़, जिद्दी, मेजर साब, सोल्जर, वास्तव, बादल, रिफ्यूजी, एक और एक ग्यारह, एलओसी कारगिल, कहो ना प्यार है,  हैदर, अलीगढ़ और बेगम जान जैसी जैसी फिल्मों में आशीष विद्यार्थी ने बेहतरीन अभिनय किया है। अपने अभिनय के बल पर ही आज भी वह लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here