असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के मंच पर एक लड़की ने पाकिस्तान के समर्थन में नारा लगाकर हर किसी को दुविधा में डाल दिया। पाकिस्तान समर्थित नारा लगाने वाली लड़की अमूल्या लियोना के खिलाफ राजद्रोह का केस दर्ज हो चुका है। कोर्ट ने अमूल्या लियोना को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। अमूल्या लियोना को परप्पाना अग्रहारा की सेंट्रल जेल में रखा जाएगा। इसके साथ ही बेंगलुरू पुलिस ने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ फ्रीडम पार्क में आयोजित रैली के आयोजकों को भी नोटिस भेजा है और उन्हें पूछताछ के लिए भी बुलाया गया है।
अमूल्या लियोना के विवादित नारों को सुनकर ना सिर्फ राजनीति सुलग रही है, बल्कि खुद उसके पिता ने भी बेटी के बयानों से पल्ला झाड़ लिया है। अमुल्या के पिता चिक्कमंगलुरु में जेडीएस के नेता हैं उन्होंने कहा कि बेटी के बयान से मेरा कोई भी लेना देना नहीं है, मैंने उसे कई बार कहा हाई कि वे मुसलमानों से न जुड़ें|
Karnataka: Amulya (who raised 'Pakistan zindabad' slogan at an anti-CAA rally in Bengaluru, yesterday) & was charged with sedition, sent to 14-day judicial custody pic.twitter.com/vWS55tDZEQ
— ANI (@ANI) February 21, 2020
Bengaluru: Sri Ram Sene and Hindu Janajagruti Samiti members protest against Amulya (who raised 'Pakistan zindabad' slogan at anti-CAA rally yesterday).#Karnataka pic.twitter.com/29A6lQEpLh
— ANI (@ANI) February 21, 2020
बेंगलुरु के फ्रीडम पार्क में गुरुवार को एंटी सीएए रैली का आयोजन किया गया था। इस रैली को असदुद्दीन ओवैसी संबोधित करने वाले थे, तभी मंच पर एक लड़की आई और पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाने लगी। मंच पर लोग भौचक्के हो गए। सबसे पहले ओवैसी ने लड़की को रोकने की कोशिश की, फिर पार्टी कार्यकर्ताओं ने लड़की से माइक छीन लिया।
Image Source: Tweeted by @ANI